featured खेल

के.एल. राहुल और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा

08 57 के.एल. राहुल और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा

मंगलवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 दिया है। आपको बता दें कि 3 मैचों की इस सीरीज़ में भारत ने 1-0 से आगे है। आपको बता दें कि मैच के हीरो शतकधारी के.एल. राहुल और कुलदीप यादव हैं। बता दें कि कुलदीप को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया है।वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में एक रिकॉर्ड  कायम किया है।

 

08 57 के.एल. राहुल और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा

मैच में विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है

आपको बता दे कि विराट ने 20 रन की पारी में अपने 60वें मैच में 2000 रन पूरे किए। आपको बता दें कि कोहली ने सिर्फ 56 पारिंयो में ये रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि विराट से पहले तीन खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2000 से अधिक रनों का रिकॉर्ड है।लेकिन सबसे तेजी के साथ रन कोहली ने ही बनाए हैं। कोहली से पहले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक टी-20 में 2000 रन से अधिक बना चुके हैं।

तेज 1000 रन विराट कोहली ने 27 पारी में बनाए

सबसे तेज 500 रन के.एल. राहुल ने 13 पारी में बनाए। और सबसे तेज 1000 रन विराट कोहली ने 27 पारी में बनाए।सबसे तेज 2000 रन भी विराट कोहली ने 56 पारी में बनाए।आपको बता दें कि टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के दूसरे टी-20 शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट की दम पर मैनचेस्टर टी-20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी ।

इंडिया-ए ने वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स 5 विकेट से हराया

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खो दिए।8 विकेट में 159 रन बना सकी। टीम इंडिया 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी।

पांच छक्कों की से नाबाद 101 रनों की जिताऊ पारी खेली

राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की से नाबाद 101 रनों की जिताऊ पारी खेली। राहुल का ये टी20 में दूसरा सतक है। राहुल टी20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं।राहुल से रोहित ने टी-20 में दो शतक जड़े हैं। रोहित ने इस मैच में 32 रन बनाए थे। राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 की सहयोगी पारी खेली।

महेश कुमार यादव

Related posts

गंगा रक्षा के लिए समर्पित संस्था मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती आमरण अनशन पर बैठे

Rani Naqvi

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में किस खिलाड़ी को मिले कितने पैसे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rahul

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट, ये रही ख़ास बातें

sushil kumar