Breaking News featured दुनिया देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट, ये रही ख़ास बातें

WhatsApp Image 2021 02 22 at 11.51.43 AM वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट, ये रही ख़ास बातें

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल का पांचवा बजट आज पेश हो रहा है। इस बजट को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा विधानसभा में पेश किया जा रहा है। खास बात इस बजट की यह है कि यह पूरी तरह से पेपरलेस है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि 2020 चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने बेहतर काम किया।

WhatsApp Image 2021 02 22 at 12.01.11 PM 1 वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट, ये रही ख़ास बातें

अभी तक बजट की ये रही खास बातें

उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश करें वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश का चिकित्सा तंत्र के साथ साथ पुलिस विभाग ने भी बड़े स्तर पर काम किया है। कोरोना काल के दौरान सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। जिनमें प्रमुख है

– 54 लाख को भरण पोषण भत्ता दिया
– 29.58 करोड़ मानवदिवस मनरेगा में सृजित किए
– 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज ने अपने घरों को भेजा
– प्रतियोगी छात्रों को फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई
– 7.02 करोड़ बैंक खाते खुले हैं यूपी में इस साल जनवरी तक
– एक हज़ार करोड़ की अवैध भू सम्पतियों की वसूली
– 10 लाख 35 हज़ार नए राशन कार्ड बनाये गए
– 2 करोड़ 40 लाख किसानों को सम्मान निधि दी गई

अब तक की बजट में हुई घोषणाएं-

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश बजट सदन में पेश किया इस दौरान बजट में क्या किया उन्होंने प्रदेश की जनता को दिया उससे से संबंधित प्रमुख बिंदु निम्नलिखित है-

– 700 करोड़ नहरों के विकास के लिए
– 600 करोड़ सीएम किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए
– 400 करोड़ सहकारी समितियों के माध्यम से पहली ऋण के लिए
– महिला सामर्थ योजना के लिए 200 करोड़
– 32 करोड़ रूपए महिला शक्ति केंद्रों के लिए
– अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़,ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़,चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट 2021 में सक्रिय हो जाएगा..
– अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़, लखनऊ के राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल विकास के 50 करोड़,वाराणसी-गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था

Related posts

जानिए क्या है गोलमेज सम्मेलन और मुस्लिम लीग ने गोलमेज सम्मेलन में क्या रखा था प्रस्ताव !

rituraj

बेटी सुहाना के स्वैग के आगे फीका पड़ा पापा शाहरुख का स्टारडम, देखें फोटो

mohini kushwaha

गोरखपुर: रेलवे स्टेशनों की बदलेगी किस्मत, विकास के लिए होगा 114 करोड़ का खर्च

sushil kumar