Breaking News featured यूपी

लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज की शिक्षिका हुई कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज की शिक्षिका हुई कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज की एक शिक्षिका में भी यह वायरस पाया गया है। इस सूचना के मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

2 दिन के लिए बंद किया गया कॉलेज

पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सेंट फ्रांसिस कॉलेज को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सभी शिक्षक और स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाने की तैयारी है। इसके साथ ही पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा।

लखनऊ में ही 12 रेल कर्मियों सहित कुल 77 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में धीरे-धीरे वायरस एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। इसलिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार आम लोगों से सभी गाइडलाइन का पालन करने की बात कह रहा है।

मास्क नहीं तो कटेगा चालान

जिला प्रशासन ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की है। लखनऊ में बिना मास्क के दिखाई देने पर चालान भी काटा जा रहा है। रैंडम टेस्टिंग के माध्यम से प्रसार को रोकने की योजना है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन भी कर दिया है।

आम जनता से भी पूरे सहयोग की अपील की जा रही है। दोबारा कोविड के किसी बड़े खतरे की आशंका को खत्म करने की भी कवायद जारी है।

Related posts

बारामुला के गुलमर्ग में मिला शहीद जवान राजेंद्र सिंह का शव

Ravi Kumar

स्पेशल कोर्ट ने भेजा नोटिस, पेश नहीं होने पर विजय माल्या पर लगेगा ‘भगोड़े’ का टैग,

mohini kushwaha

हिमाचल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 44 लोगों के मरने की आशंका

shipra saxena