featured देश

रेप केस में 8 साल बाद बरी हुए पत्रकार तरुण तेजपाल, 2013 में दर्ज हुआ था केस

WhatsApp Image 2021 05 21 at 11.31.25 रेप केस में 8 साल बाद बरी हुए पत्रकार तरुण तेजपाल, 2013 में दर्ज हुआ था केस

तहलका मैगजीन के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को बड़ी राहत मिली है। जहां रेप मामले में उन्हे गोवा की अदालत ने बरी कर दिया है। बता दें 2013 में FIR के बाद तरुण तेजपाल पर पिछले 8 साल से केस चल रहा था। जहां उनपर लिफ्ट में अपनी सहकर्मी के साथ यौन शोषण का गंभीर आरोप था।

क्या लगे थे आरोप ?

दरअसल तरुण तेजपाल पर उनकी साथी महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि एक इवेंट के दौरान वो एक गेस्ट को उसके कमरे तक छोड़कर वापस लौट रही थी। तो उसी होटल के ब्लॉक 7 के एक लिफ्ट के सामने उसे तरुण तेजपाल मिले, और गेस्ट को दोबारा जगाने की बात कही। जिसके बाद तरुण ने उसे लिफ्ट के अंदर खींच लिया।

इन सभी धाराओं में चल रहा था मुकदमा

पत्रकार तरुण तेजपाल पर आईपीसी की धारा 342 (गलत तरीके से रोकना), 342(गलत मंशा से कैद करना), 354(आपराधिक बल का प्रयोग करना), 354-A(यौन उत्पीड़न), 376(2) (महिला पर अधिकार की स्थिति रखने वाले व्यक्ति द्वारा बलात्कार)और 376 (2) (के) (नियंत्रण कर सकने की स्थिति वाले व्यक्ति द्वारा बलात्कार) के तहत मुकदमा चल रहा था।

Related posts

चीनी सैनिकों ने तिब्बत में किया युद्धाभ्यास, जारी किया गया वीडियो

Srishti vishwakarma

विधायक नंद किशोर गुज्जर पर बीती रात हुआ जानलेवा हमला, मामले में SSP ने दिए जांच के आदेश

piyush shukla

SIA Raids In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एसआईए ने कई ठिकानों पर मारे छापे, इन जगहों पर की रेड

Rahul