December 11, 2023 10:51 am
featured देश

रेप केस में 8 साल बाद बरी हुए पत्रकार तरुण तेजपाल, 2013 में दर्ज हुआ था केस

WhatsApp Image 2021 05 21 at 11.31.25 रेप केस में 8 साल बाद बरी हुए पत्रकार तरुण तेजपाल, 2013 में दर्ज हुआ था केस

तहलका मैगजीन के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को बड़ी राहत मिली है। जहां रेप मामले में उन्हे गोवा की अदालत ने बरी कर दिया है। बता दें 2013 में FIR के बाद तरुण तेजपाल पर पिछले 8 साल से केस चल रहा था। जहां उनपर लिफ्ट में अपनी सहकर्मी के साथ यौन शोषण का गंभीर आरोप था।

क्या लगे थे आरोप ?

दरअसल तरुण तेजपाल पर उनकी साथी महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि एक इवेंट के दौरान वो एक गेस्ट को उसके कमरे तक छोड़कर वापस लौट रही थी। तो उसी होटल के ब्लॉक 7 के एक लिफ्ट के सामने उसे तरुण तेजपाल मिले, और गेस्ट को दोबारा जगाने की बात कही। जिसके बाद तरुण ने उसे लिफ्ट के अंदर खींच लिया।

इन सभी धाराओं में चल रहा था मुकदमा

पत्रकार तरुण तेजपाल पर आईपीसी की धारा 342 (गलत तरीके से रोकना), 342(गलत मंशा से कैद करना), 354(आपराधिक बल का प्रयोग करना), 354-A(यौन उत्पीड़न), 376(2) (महिला पर अधिकार की स्थिति रखने वाले व्यक्ति द्वारा बलात्कार)और 376 (2) (के) (नियंत्रण कर सकने की स्थिति वाले व्यक्ति द्वारा बलात्कार) के तहत मुकदमा चल रहा था।

Related posts

कोरोना के बीच चीन को लगा सबसे बड़ा सदमा,चीनी का सबसे बड़ा रॉकेट पृथ्वी पर गिरा..

Mamta Gautam

जदयू मंत्री खुर्शीद आलम को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी कहा, 2019 से पहले जदयू छोड़ दो

Ankit Tripathi

प्रदेश की युवा ताकत को मजबूती दे रहे आकाश पांडेय, अवधी विकास संस्थान ने किया सम्मानित

Aditya Mishra