featured जम्मू - कश्मीर

SIA Raids In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एसआईए ने कई ठिकानों पर मारे छापे, इन जगहों पर की रेड

download 22 SIA Raids In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एसआईए ने कई ठिकानों पर मारे छापे, इन जगहों पर की रेड

SIA Raids In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी यानी एसआईए ने  शनिवार की सुबह कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसआईटी की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

एसआईए की टीम अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर में तलाशी अभियान चला रही है। वहीं एसआईए के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से कई जगहों पर छापेमारी की। अधिकारी ने बताया यह छापेमारी पहले से दर्ज एक मामले में की जा रही है।

इन जगहों पर रेड
श्रीनगर में मोहम्मद हनीफ भट के घर, गुलाम अहमद लोन के बेटे अब्दुल हमीद लोन के घर, शोपियां के रेबन जैनपोरा में एक अन्य टीम सरजन बरकती पुत्र अब्दुल रजीक वागे के घर एसआईए की टीम पहुंची और तलाशी की।

इसी के साथ एसआईए की टीम सरजन बरकती के भाई मोहम्मद शफी के घर की भी तलाशी ली जा रही है। वहीं, कुलगाम में, एजेंसी ने काटपोरा यारीपोरा में एक घर में तलाशी अभियान चलाया. अनंतनाग में भी कुछ घरों में रेड की कार्रवाई जारी है।

Related posts

उप्रःसरकारी नौकरी की आशा कर रहे युवाओं को योगी सरकार का करारा झटका,चिकित्सा व पुलिस विभाग के अलावा नहीं की जाएगी नियुक्ति

mahesh yadav

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण, कहा- जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा

Saurabh

रामनवमीं के मौके पर बिहार में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी

kumari ashu