Breaking News featured देश यूपी

विधायक नंद किशोर गुज्जर पर बीती रात हुआ जानलेवा हमला, मामले में SSP ने दिए जांच के आदेश

13 38 विधायक नंद किशोर गुज्जर पर बीती रात हुआ जानलेवा हमला, मामले में SSP ने दिए जांच के आदेश

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुज्जर पर जानलेवा हमले को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अब अभियान छेड़ा है। बीते शाम हिंडन ब्रिज के पास फारूखनगर इलाके में विधायक नंद किशोर गुज्जर पर जानलेवा हमला हुआ।

13 38 विधायक नंद किशोर गुज्जर पर बीती रात हुआ जानलेवा हमला, मामले में SSP ने दिए जांच के आदेश

MLA पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने गांव अपने फारचूनर कार से जा रहे थे। उनके साथ उस वक्त उनका प्राइवेट गार्ड मौजूद था। विधायक की कार पर फायरिंग के शार्ट मिले हैं। इस मामले में गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए जनप्रतिनिधि पर जानलेवा हमला के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा। जांच प्रगति पर है।

एमएलए पर हमला रात्रि करीब 10 बजकर 30 मिनट के आस-पास हुआ। जब उनकी कार हिंडन ब्रिज क्रास कर रही थी। नंदकिशोर के मुताबिक चार बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए उन्होने जान से मारने की नीयत से उनकी कार पर हमला बोलते हुए फायरिंग की। विधायक उस वक्त अपने गांव की ओर जा रहे थे।

Related posts

तीन तलाक: चीफ जस्टिस की अगुवाई में आ सकता है ऐतिहासिक फैसला, क्या खत्म होगी प्रथा ?

Pradeep sharma

मनमोहन सिंह की हालत हुई स्थिर, अंडर ऑब्जरवेशन में रखा गया, दिग्गज नेताओं ने की स्वस्थ होने की दुआएं

Shubham Gupta

घर में थी पैसों की तंगी तो पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

kumari ashu