Breaking News featured देश

AIADMK ने पन्नीरसेल्वम को किया पार्टी से निष्कासित

paneer 1 AIADMK ने पन्नीरसेल्वम को किया पार्टी से निष्कासित

चेन्नई। जयलिलता की मौत के बाद तमिलनाडु की राजनीति में आया तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयललिता की मौत के 65वें दिन AIADMK में बगावत हो ही गई। दो दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके पन्नीरसेल्वम ने पार्टी महासचिव शशिकला के खिलाफ मोर्चा करते हुए कहा है कि उनसे जबरन इस्तीफा लिय़ा गया है। जयललिता की समाधि पर तकरीबन 40 मिनट तक मौन बैठने के बाद पन्नीर ने शशिकला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

paneer 1 AIADMK ने पन्नीरसेल्वम को किया पार्टी से निष्कासित

मौन खत्म करते हुए पन्नीर ने कहा कि अम्मा की आत्म ने उन्हें समाधि पर बुलाया है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा “अम्मा ने मुझे ही सीएम बनने को कहा था। अंतरात्मा कचोट रही थी इसलिए सच्चाई कहने आया। अम्मा की मौत के बाद मैं सीएम नहीं बनना चाहता था पर अन्नाद्रमुक अध्यक्षमंडल के चेयरमैन ने मनाया और सीएम बनने को कहा पर अब मुझे अपमानित किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता चाहेगी तो वो अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे।

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि जब अम्मा का इलाज अपोलो में चल रहा था, तो पार्टी नेताओं ने मुझे सीएम बनने को कहा। उन्होंने दावा किया कि वह सीएम बनने को तैयार नहीं थे लेकिन पार्टी को शर्म और संकट से बचाने के लिए सीएम बनना पड़ा। उनके शपथ लेने के 2-3 दिन के बाद ही स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर उनके पास आए और कहा कि दिवाकरन (शशिकला के भतीजे) चाहते हैं कि शशिकला महासचिव बनें।

उन्होंने कहा- “मैंने राज्य के लिए काम किया। पानी के संकट से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से मिलने पहुंचा। मैंने उन्हें पानी देने को कहा और नायडू मान भी गए।” “मैं कार्गो शिप के टकराने के बाद समुद्र में फैले ऑयल को निकालने का काम देख रहा था। उस दौरान उनसे कहा गया कि चिन्नम्मा (शशिकला) को सीएम बनाने की तैयारी करनी है।”
पन्नीर ने आरोप लगाते हुए कहा, “मैंने कहा तमिलनाडु की स्थिति इसके लिए सही नहीं थी। फिर मुझे धमकाया गया कि अगर मैं इसमें मदद नहीं करता तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” गौरतलब है कि जयललिता की करीबी शशिकला को अन्नाद्रमुक ने मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ले लिया है तो विरोधी खेमे ने भी उनपर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार को जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने कहा कि जया की मौत प्राकृतिक नहीं थी।

Related posts

लालू यादव के किरदार में नजर आएंगे सोहम शाह, बेवसीरीज ‘महारानी’ होगी लालू यादव की जिंदगी पर आधारित

Aman Sharma

ICSE, ISC RESULT: अनन्या मैती ने किया टॉप, पाए 99.5% अंक

Rani Naqvi

उन्नाव: बीजेपी ने संगीता सेंगर की जगह पूर्व MLC की पत्नी को दिया टिकट

Shailendra Singh