देश

ICSE, ISC RESULT: अनन्या मैती ने किया टॉप, पाए 99.5% अंक

पसर 1 ICSE, ISC RESULT: अनन्या मैती ने किया टॉप, पाए 99.5% अंक

नई दिल्ली। काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनशन ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जिसके लिए आप छात्र काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर देख सकते हैं। ISC 12वीं में कोलकाता की अनन्या मैती ने बाजी मार ली है। हेरिटेज स्कूल कोलकाता की स्टूडेंट अनन्या ने 12वीं में 99.5% अंक हासिल किए हैं।

पसर 1 ICSE, ISC RESULT: अनन्या मैती ने किया टॉप, पाए 99.5% अंक

वहीं ICSE 10वीं में पहले स्थान के लिए हथसिंग्स हाई स्कूल पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और सेंट पॉल इंग्ल‍िश बेंगलुरु के अश्व‍िन राव के बीच टाई है। दोनों ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दूसरी ओर सेंट मेरी मेरठ कैंट के शाश्वत सक्सेना ने 98.6 प्रतिशत के साथ दिल्ली एनसीआर में टॉप किया है।

वहीं कीरथाना श्रीकांत ने 12वीं में 99.25% अंक हासिल कर दिल्ली-एनसीआर में टॉप किया है। श्रीकांत स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। पिछले बार के मुकाबले इस बार 12वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है। साल 2016 में जहां 96.46 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए थे, वहीं इस साल 96.47 प्रतिशत पास हुए हैं।

Related posts

बहराइच में नहीं उतर सका पीएम का विमान, फोन से किया संबोधित

Rahul srivastava

हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं:  जफरयाब जिलानी

Rani Naqvi

संसद में हामिद अंसारी के विदाई समारोह में बोले पीएम मोदी

Rani Naqvi