featured यूपी

स्वर्णकार कारीगर कल्याण सेवा समिति ने किया 48 घंटे की बंदी का ऐलान, जानिए वजह

स्वर्णकार कारीगर कल्याण सेवा समिति ने किया 48 घंटे की बंदी का ऐलान, जानिए वजह

गोरखपुर: स्वर्णकार कारीगर कल्याण सेवा समिति ने 4 सूत्रीय मांग को लेकर 48 घंटे की बंदी का ऐलान किया है। शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि, स्वर्णकार कारीगर कल्याण सेवा समिति के द्वारा 48 घंटे के लिए बंदी का ऐलान किया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा, हमारे संपूर्ण कार्य का समाज के सभी स्वर्णकार कारीगर भाई और कारीगर से संबंधित जितने भी कारीगर हैं जैसे डाई वाले, सफाई वाले, सिलाई वाले, तार खींचने वाले, दाना उठाने वाले, अंगूठी बनाने वाले, पायल साफ करने वाले, मंगलसूत्र उठाई करने वाले व अन्य सभी कारीगर अपनी दुकान को 8 से 9 सितंबर तक बंद रखेंगे। मजदूरी के विषय में और सर्राफा दुकानदारों के द्वारा शोषण किए जाने के विरोध में सभी स्वर्णकार समाज के भाई मिलकर इस बंदी को सफल बनाएंगे।

मीना जड़ित जेवर न खरीदने की अपील

समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा, हम सभी स्वर्णकार कारीगरों ने ग्राहक से अनुरोध किया है कि मीना जड़ित वाले जेवर न खरीदें, इसमें बड़े पैमाने पर कालाबाजारी किया जाता है। जब आप अमीना जड़ी जेवर खरीदते हैं तो उसे सोने के वजन में दिया जाता है और जब आप पुराने जेवर बेचते हैं तो मीना तोड़कर उसे अलग करके फिर सोने का पैसा ग्राहक को दिया जाता है, जिसमें आपको 20 से 25 फीसदी सोने का नुकसान होता है।

इस दौरान प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, महामंत्री राकेश कुमार वर्मा, महामंत्री द्वितीय ध्रुव कुमार वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, त्रिभुवन कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा और रिंकू कुमार वर्मा मौजूद रहे।

Related posts

तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रणब मुखर्जी

bharatkhabar

योगी सरकार ने उठाया CAA हिंसा पर कदम, पीएफआई के 25 सदस्यों को किया गिरफ्तार 

Rani Naqvi

फर्जी खबर फैलाने के आरोप में शशि थरूर समेत 6 वरीष्ठ पत्रकारों पर राजद्रोह का केस

Aman Sharma