featured Breaking News देश

तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रणब मुखर्जी

Pranab Mukharji तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अफ्रीकी देशों के साथ संबंध बेहतर बनाने की कवायद के तहत रविवार को तीन देशों-घाना, आइवरी कोस्ट और नामीबिया- की यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी यह छह-दिवसीय यात्रा ऐसे वक्त है जब जब भारत और अफ्रीकी देशों के बीच कड़वाहट पैदा हुई है।

Pranab Mukharji

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मोरक्को और ट्यूनीशिया की यात्रा से पिछले दिनों लौटे है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जल्दी ही अफ्रीका की यात्रा करने वाले हैं। राष्ट्रपति की घाना एवं आइवरी कोस्ट की यह पहली यात्रा है।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति की इस यात्रा से न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे, बल्कि दिल्ली में आयोजित तीसरे भारत-अफ्रीका सम्मेलन से रिश्तों को मिली गति को भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति के तौर पर मुखर्जी ने ही किया था, जबकि 2008 में आयोजित सम्मेलन में वह तत्कालीन विदेश मंत्री की हैसियत से हिस्सा ले चुके हैं।

Related posts

मॉब लिंचिंग अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र : विप्लव देव

Breaking News

अमित शाह ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए एमपी सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना

Rani Naqvi

Kumbh Mela 2021: रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

Aman Sharma