featured देश

डोकलाम विवाद को लेकर भूटान के विदेशमंत्री से मुलाकात करेंगी सुषमा स्वराज

Sushma Swaraj, meet, bhutanese, foreign minister, bimstec, Kathmandu

काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में गुरूवार को 15वें बिमस्टेक में विदेश मंत्री सम्मेलन में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हिस्सा लेंगी। सूत्रो का कहना है कि इस सम्मेलन में सुषमा अपने समकक्ष दामचो दोरजा से मुलाकात करेंगी। डोकलाम को लेकर बढ़ रहे तनाव के बाद भारत और भूटान के विदेश मंत्रियों की ये पहली मुलाकात होगी। इस मुलाकात में दोनो विदेश मंत्री मिल कर इस बात को लकेर चर्चा करेंगे कि डोकलाम को लेकर तनाव कैसे कम किया जा सकता है। क्योंकि डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और इससे निपटने का कोई रास्ता नहीं निकल रहा है। जहां एक तरफ चीन भड़काऊ बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहा तो वहीं भारत ने भी ठान ली है कि वो भी पीछे नहीं हटेगा।

 Sushma Swaraj, meet, bhutanese, foreign minister, bimstec, Kathmandu
sushma swaraj

बता दें कि एक तरफ तो चीन और भारत के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तो वहीं भूटान इस सब पर चुप्पी सादे हुए है। भूटान ने 19 जून को एक बयान जारी किया था जिसमें उसने चीन द्वारा डोकलाम में सड़क बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। साथ ही काठमांडू में बिमस्टेक के सदस्यों के बीच बैठक होगी। उसके बाद सुषमा नेपाल के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगी। उसके बाद वो राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। उसके बाद शाम 6 बजे बिमस्टेक उद्घाटन सत्र होगा उसके बाद बिमस्टेक डिनर होगा। उसके बाद सुषमा 11 अगस्त को भूटान के साथ द्वीपक्षीय वार्ता करेंगी। और दोपहर 2 बजे श्रीलंका के साथ द्वीपक्षीय वार्ता और शाम 5 बजे इंडियन हाउस में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मुलाकात के बाद सुषमा और भूटान के विदेशमंत्री डोकलाम पर कोई हल निकाल सके।

Related posts

पत्नी हो जाए ठीक इसलिए बच्चे को गोद में लेकर रिक्शा चलता है ये शख्स

kumari ashu

वाजपेयी के इस कदम ने दिखाया था दुनिया को भारत का दम, उड़ गए थे पाक-चीन के होश

mahesh yadav

Punjab Election 2022: अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से नवजोत सिद्धू और भगवंत मान ने धुरी सीट से किया दाखिल नामांकन

Rahul