featured देश राज्य

अनुपस्थित रहने वाले सांसदों पर भड़के पीएम, बोले जो मन में आए करो, 2019 में सबकी छुट्टी

narendra modi, amit shah, bjp, parliamentary, meeting, gujarat, rajya sabha, poll

नई दिल्ली। संसदीय दल की बैठक में गुरूवार को पीएम मोदी अनुपस्थित सांसदों पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि अब राज्यसभा में अध्यक्ष आ गए हैं। इसलिए सबकी मौज मस्ती के दिन गए। सांसदों पर भड़कते हुए पीएम ने कहा कि आप लोग खुद को क्या समझते हैं। आप सब कुछ भी नहीं हैं यहां तक की मैं खुद कुछ नहीं हूं बस बीजेपी एक पार्टी है। वहीं मोदी ने व्हिप पर बोलते हुए कहा कि आखिर ये 3 लाइन का व्हिप है क्या। बार-बार आप लोगों व्हिप क्यों देना पड़ता है। आप सबको बार-बार एटेंडेंस के लिए क्यों कहना पड़ता है। अब जिसको जो करना है करें 2019 में मैं देखूंगा कि कैसे आप लोग अनुपस्थित रहते हैं। बैठक में पीएम और अमित शाह समेत सभी सांसदों ने हिस्सा लिया। पीएम ने अमित शाह का लड्डू खिलाकर स्वागत किया।

narendra modi, amit shah, bjp, parliamentary, meeting, gujarat, rajya sabha, poll
narendra modi

बता दें कि बैठक में अमित शाह ने भी बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नहीं पता अगर कल कोई कोर्ट चला जाए तो क्योंकि ये साफ है कि अमित शाह अहमद पटेल मामले में कोर्ट जाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले गुजरात सीएम विजय रूपानी ने चुनाव कते बारे में चुनाव आयोग के फैसले पर आपत्ति जताई थी और उन्होंने भी कोर्ट जाने की बात कही थी। वही इसके बाद पीएम ने सांसदों से कहा कि सदन में हर एक सांसद का उपस्थित होना जरूरी है। अमित शाह ने सांसदों को गुजरात चुनाव के बारे में बताया कि कैसे तीनों सीटों पर चुनाव हुए

 

Related posts

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट,7 लोगों की मौत 3 घायल

mahesh yadav

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हैसियत 2 सिटों से ज्यादा नहीं: मुलायम सिंह यादव

Rani Naqvi

दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडाणी, जानें उनकी कुल नेट वर्थ

Rahul