featured देश

बीसीसीआई विवादः अनुराग ठाकुर ने पेश किया झूठा हलफनामा

anurag bcci बीसीसीआई विवादः अनुराग ठाकुर ने पेश किया झूठा हलफनामा

नई दिल्ली। लोढा समिति और बीसीसीआई के बीच चल रही गतिविधियों पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बीसीसीआईचीफ अनुराग ठाकुर की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ठाकुर की तरफ से पेश किए गए हलफनामे को झूठा पाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान अनुराग ठाकुर से कहा कि आप कोर्ट को गलत हलफनामे पेश करके गुमराह करना चाहते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगर लोढ़ा समिति की सिफारिशाें को नहीं मानती है तो अनुराग ठाकुर को जेल जाना पड़ सकता है।

anurag_bcci
आपको बता दें कि अनुराग ठाकुर ने कोर्ट को जो हलफनामा पेश किया है उसमें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर पर निशाना साधा है, हलफनामे में बताया गया है कि 6 से 7 अगस्त तक फाइनेंस से जुड़े मसलों में आईसीसी की बैठक हुई थी, इसमें शामिल होने के लिए दुबई गया था, वहां मैंने शशांक के सामने सवाल उठाया था कि जब वे बीसीसीआई के प्रेसीडेंट थे तब उनका कहना था कि जस्टिस लोढ़ा की सिफारिशों पर बीसीसीआई में सीएजी का अप्वाइंटमेंट होगा, जिसके करने से बोर्ड के कामकाज में सरकार की दखल बढ़ जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान विधि मित्र एमिकस क्यूरी से पूछा कि क्या अनुराग ठाकुर ने इस मामले में जानबूझकर झूठ बोला है, इसपर कोर्ट को बताया गया है कि ठाकुर ने कोर्ट में दायर हलफनामे में झूठ कहा है कि शशांक मनोहर से बीसीआई अध्यक्ष होने के नाते उनकी राय मांगी है।

Related posts

Rape In Hyderabad: हैदराबाद में नहीं थम रही रेप की घटनाएं, एक हफ्ते में तीसरी नाबालिग लड़की से रेप

Rahul

झारखंड के गोड्डा जिले में मवेशी चुराने के संदेह में दो मुस्लिमों को कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला

Rani Naqvi

हॉन्ग कॉन्ग ने किया इन तीन दवाओं को मिलाकर कोरोना मरीज का इलाज, जल्द मिली राहत

Rani Naqvi