मनोरंजन शख्सियत

जन्मदिन खास: इस फिल्म से मिले थे सुनिल दत्त को कामयाबी और जीवन साथी

ghjk जन्मदिन खास: इस फिल्म से मिले थे सुनिल दत्त को कामयाबी और जीवन साथी

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता सुनील दत्त का आज जन्मदिन है। सुनिल का जन्म 6जून सन 1929 मं पंजाब में हुआ था। 18 साल पहले जब भारत पाक का बटवारा हुआ था तो सुनिल अपने परिवार के साथ हरियाण के मंडौली में आ बसे थे। जब सुनील हरियाणा में आ बसे तो वहां से वो लखनऊ पहुंचे और वहां से आंखों में एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे। सुनील का असली नाम बलराज दत्त था। लेकिन बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।

ghjk जन्मदिन खास: इस फिल्म से मिले थे सुनिल दत्त को कामयाबी और जीवन साथी

अपने फिल्मी करियर में सुनील दत्त को काफी स्ट्रेगल करना पड़ा और कई छोटी फिल्मों काम किया लेकिन सफालता नहीं मिली। इसके बाद भी सुनील ने हिम्मत नहीं हारी और वो स्ट्रेगल करते गए और फिर 1957 में उन्हें फिल्म मदर इंडिया में काम करने का मौका मिला जिस फिल्म से उनकी दुनिया ही बदल गई। सुनिल की फिल्म हीट तो हुई साथ ही उन्हें शूटिंग के दौरान नरगिस से प्यार हो गया और दोनों ने बाद में शादी कर ली।

dfhbgf जन्मदिन खास: इस फिल्म से मिले थे सुनिल दत्त को कामयाबी और जीवन साथी

आज हम उनके जन्म दिन के मौके पर उनके कुछ ऐसे मशहूर गाने सुनाएंगे जो आज भी लोगों के जुबान पर आते रहते हैं। जैसे-

फिल्म मिलन का शानदार गाना

फिल्म खानदान का एक शानदार गीत

फिल्म पड़ोसन

Related posts

फोर्ब्स इंडिया की 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज़ 2018 की लिस्ट जारी, इन 10 सेलिब्रिटीज़ में सलमान ने मारी बाज़ी

Rani Naqvi

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट में, बॉलीवुड के दिग्गज सितारे

mohini kushwaha

‘पद्मावत’ के बाद अब राजस्थान में इस फिल्म को लेकर हो रहा हैं विरोध

mohini kushwaha