पंजाब

वॉल्वो बस और ऑक्सीजन कैंटर में भयानक टक्कर

06 वॉल्वो बस और ऑक्सीजन कैंटर में भयानक टक्कर

पंजाब। रूपनगर के नवांशहर काठगढ़ मोड़ के पास ऑक्सीजन से भरे कैंटर के साथ इंडो कैनेडियन वॉल्वो बस की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों समेत एक दस वर्ष के बच्चे मौत हुई है,और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं,घायलों को रोपड़ के पीजीआई ,बलाचौर में भर्ती कराया गया है।मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। ज्वेलर तरुण चौहाण निवासी 32, विजय विहार, उत्तम नगर (दिल्ली), 10 वर्षीय आयुष निवासी दिल्ली बस कंडक्टर गुरप्रीत सिंह निवासी रोपड़ के रूप में की गई है।

06 वॉल्वो बस और ऑक्सीजन कैंटर में भयानक टक्कर

पूरा मामला नवांशहर के काठगढ़ मोड़ की है जहां मंगलवार की सुबह चार बजे हुआ। बस जम्मू से दिल्ली के लिए आ रही थी। बताया गया है की बस नंबर पीबी 3एजे 4229 जालंधर से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी। काठगढ़ के पास बस आॉक्सीजन से भरे टैंकर से जा कर टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी की बस के साथ साथ टैंकर के भी परखच्चे उड़ गए।

Related posts

लंदन के मेयर बोले, जलियांवाला नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार मांगे माफी

Breaking News

नोट बंदी के सहारे अरविंद उतरेंगे पंजाब के चुनावी अभियान पर

piyush shukla

MSME की योजनाओं को करें प्रचारित, इस तरह से उठायें लाभ

Trinath Mishra