featured देश यूपी राज्य

सुनील भराला ने कहा मजदूरों का हित सर्वोपरि

भराला2 सुनील भराला ने कहा मजदूरों का हित सर्वोपरि

लखनऊ प्रयागराज कुम्भ को लेकर कुम्भ मेला अधिकारी ने मेरठ से लेकर प्रयागराज तक के उद्योगों को सम्बन्धित क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने 15 दिसंबर 2018 से 15 मार्च 2019 तक बंद करने के आदेश दिए गए है। इस आदेश से तीन महीने तक उसमें काम करने वाले मजदूरों के जीवन यापन की समस्या को देखते हुए सुनील भराला पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व नगीना लोकसभा प्रभारी ने एक पत्र लिखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

 

भराला2 सुनील भराला ने कहा मजदूरों का हित सर्वोपरि

इसे भी पढ़ेंःइलाहाबाद का नया नाम होगा प्रयागराज , यूपी कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी

भराला ने कहा कि प्रदेश में कपड़ा, कागज, चीनी, रासायनिक कारखाने से निकलने वाले पानी से प्रयागराज कुम्भ गंगा के जल को प्रदूषित करने का सन्दर्भ है। प्रयागराज कुम्भ के लिए गंगा का जल प्रदूषित न हो यह हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए। कारखानों व उद्योगों को स्पष्ट रूप से यह आदेश होना चाहिए कि गंगा मां में प्रदूषित पानी जाय जिसके लिए अलग से व्यवस्था करना चाहिए। पानी के संस्थानों में उत्सर्जित उत्सर्जन को प्रवाहित करने के लिए समयबद्ध (रोस्टर) के अनुसार ही अमल में लाना चाहिए तथा उत्सर्जन के प्रवाह को नियमित करने के लिए नियमित जांच की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःजल्दी ही प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, सीएम योगी ने दी जानकारी

भराला ने आगे कहा कि इन उद्योगों के द्वारा किसानों की सिंचाई के लिए पानी का उपयोग भी किया जाता है। तथा हजारों श्रमिक कारखानों में अपनी रोजी-रोटी हेतु कार्य करता है, जिनपर ध्यानाकर्षण करना जनहित में अतिआवश्यक है। मजदूरों के हित में विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने इस पर दूसरा आदेश जारी किया शाही स्नान की तिथियों पर कारखाने बंद रहेंगे। बाकी दिन यथावत चलेंगे और अफसरों को निरंतर कारखानों से निकलने वाले पानी की जांच के आदेश भी दिए।

Related posts

राफेल विवाद: कांग्रेस ने किया अनिल अंबानी पर वार, तस्वीर लगा कर लिखा ‘चोर’

Ankit Tripathi

UNSC में रूस के प्रस्ताव को नहीं मिला भारत का सहयोग, जानें क्यों 13 देशों ने बनाई दूरियां

Neetu Rajbhar

‘मुल्क’ फिल्म में न अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का और न ही कांग्रेस,RSS का पैसा लगा है-अनुभव सिन्हा

mahesh yadav