featured देश राज्य

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नारी सशक्तिकरण में मदद मिली- पीएम

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नारी सशक्तिकरण में मदद मिली- पीएम

प्रधानमंत्री ने बीते रोज शनिवार को गांधीनगर के निकट अडालज में त्रिमंदिर के पास भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार की महत्‍वपूर्ण कल्‍याणकारी योजनाओं से महिला सशक्तिकरण में मदद मिली है। गौरतलब है कि पीएम ने कल गांधीनगर के अडालज में त्रिमंदिर के पास भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने महिला सशक्‍तीकरण की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन ने पिछले चार वर्ष में महिला सशक्‍तीकरण के लिए ठोस कदम उठाएं हैं।

 

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नारी सशक्तिकरण में मदद मिली- पीएम
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नारी सशक्तिकरण में मदद मिली- पीएम

इसे भी पढ़ेंःराष्ट्रीय राजमार्ग–232 के पुनर्निमित रायबरेली-फतेहपुर-बांदा सेक्शन का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी ने कहा कि स्‍वतंत्रता के बाद पहली बार महिलाएं उज्‍ज्वला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्‍वच्‍छ भारत अभियान जैसी सरकारी योजनाओं की बड़ी संख्‍या में लाभार्थी बनी हैं। साथ ही कहा कि मुद्रा योजना के लाभार्थियों में भी 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरूआत बालिकाओं के सम्‍मान के लिए की गई है, जिसके अच्‍छे परिणाम मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा यह संगठन नारी शक्ति और नारी सशक्तिकरण की एक मजबूत आवाज बनकर उभरा है। नारी शक्ति को लेकर भारतीय दृष्टिकोण, सामाजिक एकात्मता के आग्रह से प्रेरित रहा। संगठन में भी हमारा यह मजबूत विश्वास रहा है कि महिलाएं एक कुशल और अनुशासित मैनेजर होती हैं, संगठनकर्ता होती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों में महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बड़ी कंपनियों को महिला उद्यमियों से कम से कम तीन प्रतिशत उत्‍पाद खरीदने की बात कही।

Related posts

किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर- केंद्रीय मंत्री

mahesh yadav

गुजरात चुनावः पहले की पूजा अर्चना फिर पत्नी संग सीएम विजय रुपाणी ने डाला वोट

Vijay Shrer

यूपी: सीएम अखिलेश ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई

bharatkhabar