featured देश

राफेल विवाद: कांग्रेस ने किया अनिल अंबानी पर वार, तस्वीर लगा कर लिखा ‘चोर’

ुपुि राफेल विवाद: कांग्रेस ने किया अनिल अंबानी पर वार, तस्वीर लगा कर लिखा 'चोर'

नई दिल्ली: राफेल विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी कांग्रेस इसे लेकर जांच की मांग कर रही है. कांग्रेस लगातार इस मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रही है. राफेल विवाद पर कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश इकाई तक बीजेपी पर हमलावर हैं.

ुपुि राफेल विवाद: कांग्रेस ने किया अनिल अंबानी पर वार, तस्वीर लगा कर लिखा 'चोर'

किए गए विरोध प्रदर्शन 

राहुल गांधी अपने भाषणों में अनिल अंबानी का नाम लेते रहे हैं लेकिन अब कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर भी अनिल अंबानी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. मुंबई में कांग्रेस ने अनिल अंबानी को निशाने पर लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई के वेस्टर्न हाईवे पर सांताक्रूज में रिलायंस के ऑफिस पर ‘विवादित पोस्टर’ चिपकाए.

इन पोस्टर में एक तरफ अनिल अंबानी का फोटो और दूसरी तरफ राफे विमान की फोटो थी. इस तस्वीर पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा था- ‘राफेल चोर’. हालांकि इन पोस्टर्स को कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने निकाल दिया.

फैसले में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

सरकार ने कहा है, ”हमने कोर्ट में बताया था कि CAG को प्राइसिंग के डिटेल दिए गए हैं और बताया है कि कैसे CAG, PAC को वह रिपोर्ट भेजता है और फिर PAC से वह पार्लियामेंट तक जाता है. जबकि कोर्ट ने उसको ऐसे समझा कि CAG को प्राइसिंग के रिपोर्ट दिए गए हैं और CAG ने वो रिपोर्ट PAC भेज दी है और PAC ने उसे पार्लियामेंट के टेबल पर रख दिया है. हम इसमें सुधार चाहते हैं.”

Related posts

लॉकडाउन में पगलाए टिक-टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी की वीडियो देखकर फूटा बॉलीवुड स्टार का गुस्सा..

Mamta Gautam

फारूक अब्दुल्ला की PM मोदी से अपील, रमजान में हो एकतरफा संघर्ष विराम

piyush shukla

अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री योगी पर तंज, माननीय मानवीय बनिए!

Shailendra Singh