Breaking News featured यूपी राज्य

यूपी में रविवार का लॉकडाउन भी किया गया बंद, कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी

रविवार का लॉकडाउन

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में जारी रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर द‍िया गया हैं। अब बाजार रविवार को भी पहले की तरह खुले रहेंगे। बाजारों को बंद रखने की पुरानी व्यवस्था फिर से लागू होगी और निर्धारित दिन पर बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को हुई टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश दिए है।

कोरोना महामारी के चलते थी साप्ताहिक बंदी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले सरकार ने साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को रखी थी। अनलॉक-4 में इस बंदी को सिर्फ रविवार तक सीमित कर दिया गया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि हर रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए है।

सभी होटल और रेस्टोरेंट का होगा संचालन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर सभी होटल और रेस्टोरेंट का संचालन किया जायेगा। इस गतिविधि में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोरोना टेस्ट सुनिश्चित हो। सीएम योगी पहले भी इस बात को कह चुके हैं कि कोरोना की वजह से सारे काम ठप नहीं किए जा सकते है।

Related posts

कुदरत की एक अद्भुत देन है “नाभी”, जानिए किन शारीरिक समस्याओं को दूर करने में है सहायक

Neetu Rajbhar

भारत मना रहा 69वां गणतंत्र, कैसे लागू हुआ था संविधान

Vijay Shrer

सिद्धू ने पार्टी के लिए खड़ी की मुसीबत, बोले देश को ‘काले अंग्रेजों’ से निजात दिलाओ

bharatkhabar