Breaking News featured देश हेल्थ

ब्राजील को पछाड़ते हुये कोरोना संक्रमण में भारत पहुंचा दूसरे नम्बर पर

corona russia 2 ब्राजील को पछाड़ते हुये कोरोना संक्रमण में भारत पहुंचा दूसरे नम्बर पर
  • नई दिल्ली || भारत खबर

कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व को अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भारत दुनिया का सबसे दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश बनने जा रहा है। इस संख्या में भारत ने ब्राज़ील को पीछे छोड़ते हुए 42 लाख से ज्यादा का केस अपने हिस्से में किया है। पिछले 24 घंटे में भारत में 90802 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 1016 लोगों की मौत हो चुकी है आपको बता दें कि दुनिया में भी संक्रमण का सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में ही दर्ज किए गए थे लेकिन भारत को संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाला है।

यह है भारत का आंकड़ा

भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण की संख्या 42 लाख 4 हजार हो गई जिनमें से 71 हजार 642 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। एक्टिव केसेस की संख्या 8 लाख 82 हजार हो गई है और 32 लाख 50 हजार लोग हालाकि ठीक भी हो चुके हैं लेकिन संक्रमण के दशक के मामलों की संख्या में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या है वह साढे तीन गुना अधिक है।

कोरना संक्रमण को लेकर भारत में वैक्सीन की थी जिसे डिमांड बढ़ रही है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यही है कि वैक्सीन आएगी कहां से। पिछले दिनों रूस ने अपने देश के लिए कोरोना वैक्सीन की शुरुआत कर दी थी और इसकी शुरुआत करते हुए रूस के राष्ट्रपति ने अपनी बेटियों को वैक्सीन की पहली डोस दिलवाई थी सबसे बड़े देश का काम उन्होंने खुद ही किया था।

इसके बाद भारत और रूस के उच्च अधिकारियों के बीच स्थानीय स्तर पर कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के बारे में बातचीत जारी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रूस ने भारत के साथ स्पूतनिक V को लेकर सहयोग के तरीके साझा किए हैं, भारत सरकार फिलहाल इसका बारीकी से अध्ययन कर रही है।

इसी सप्ताह रूस के नागरिकों को मिल जाएगी वैक्सीन  

वहीं रूस के आरडीआईएफ सॉवरेन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिज ने कहा था कि रूस को अपने नए पंजीकृत COVID-19 वैक्सीन की 1 बिलियन खुराक के लिए 20 से अधिक देशों से पहले ही अनुरोध मिल चुके हैं। 

चर्चा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के हालिया रूस दौरे के दौरान भी कोरोना के टीके को लेकर चर्चा होगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 मिलियन से अधिक मामलों के साथ, पूरी दुनिया कोविड -19 संकट के समाधान में जुटी है।

 

Related posts

मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को दिया निर्देश,सीएमओ के रेफरेल लेटर की बाध्यता खत्म

sushil kumar

बीजेपी ने तोड़ी गोरखपुर घटना पर चुप्पी, हादसे को बताया शर्मनाक

Rani Naqvi

खानम आर्ट गैलरी में पांच दिवसीय कला मेले का हुआ शुभारंभ, भारी संख्या में आए लोग

Aditya Mishra