Breaking News featured देश

भारत पहुंचे ब्रुनेई के सुल्तान, खुद उड़ाकर लाए प्लेन

brunayi sultan भारत पहुंचे ब्रुनेई के सुल्तान, खुद उड़ाकर लाए प्लेन

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा था कि इस बार का गणतंत्र दिवस अपने आम में ऐतिहासिक होगा। इसकी वजह ये थी कि गणतंत्र दिवस के समारोह में इस बार आसियान समिट के जुड़े 10 देशों के राष्ट्र प्रमुख भारत पहुंचे हैं। इन राष्ट्रप्रमुखों में सबसे खास अंदाज ब्रूनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया का रहा है। वे ब्रुनेई से लेकर दिल्ली तक अपने खास विमान में आए हैं। brunayi sultan भारत पहुंचे ब्रुनेई के सुल्तान, खुद उड़ाकर लाए प्लेन

जब ब्रूनेई के सुल्तान का विमान दिल्ली में उतरा तो उनका स्वागत करने पहुंचे भारतीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह और वरिष्ठ अधिकारी भी चौंक गए। ब्रूनेई से दिल्ली तक हवाई मार्ग की दूरी करीब 5,000 किमी है। सुल्तान हसनल जहाज उड़ाने के काफी शौकीन हैं। हालांकि, उनके 747-400 जंबो जेट को उड़ाने के लिए पाइलटों की एक टीम भी है. इससे पहले भी वह 2008 और 2012 में भी अपना विमान खुद ही उड़ाकर भारत आ चुके हैं और  इस समय हसनल की उम्र 71 साल है। उनके इस विमान की कीमत करीब 545 करोड़ रुपए है।

इसकी अंदरूनी सजावट में वह अलग से 654 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. यह दुनिया का सबसे लग्जरी एयरक्राफ्ट माना जाता है. इसके अलावा उनके पास एक एयरबस 340 और छह छोटे जहाज भी हैं.इसके अलावा हसनन महंगी कार खरीदने के लिए भी शौकिन माने जाते हैं। एक समय में उनके पास लग्जरी गाड़ियों का सबसे बड़ा कलेक्शन था। बताया जाता है कि सुल्तान के महल की अंडरग्राउंड पार्किंग में उनकी 100 से ज्यादा गाड़ियां रहती हैं, वैसे उनके पास 6 हजार से ज्यादा कारें हैं।

Related posts

हिमाचलः मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निर्माता की 112वीं जयंती पर विधानसभा में पुष्पाजंलि अर्पित की

mahesh yadav

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति में नामित

Trinath Mishra

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधारित है इस बार की अल्मोड़ा की रामलीला, सभी पात्र निभाएंगी महिलाएं व लड़कियां

Neetu Rajbhar