September 26, 2023 9:53 pm
मनोरंजन

इन्हें ‘खिलजी’ से ज्यादा पसंद आए ‘रतन सिंह’

ratan singh इन्हें 'खिलजी' से ज्यादा पसंद आए 'रतन सिंह'

नई दिल्ली। पद्मावत का जोरदार विरोध हो रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को हां कह दिया है।इस फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ खिलजी के किरदार की हो रही है। रणवीर सिंह ने खिलजी का नकारात्मक किरदार निभाया है।वहीं मीरा के लिए रतन सिंह का किरदार सबसे बेस्ट था।

 

ratan singh इन्हें 'खिलजी' से ज्यादा पसंद आए 'रतन सिंह'

शाहिद ने कहा कि जिन लोगों ने फिल्में देखीं और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी उनका दिल से धन्यवाद किया।मीरा ने फिल्म पद्मावत के बारे में कहा कि फिल्म में शाहिद कपूर के अभिनय से वे बेहद खुश हैं।उन्हें शाहिद पर गर्व है।उन्होंने अपने अभिनय के साथ पूरा न्याय किया है।

मीरा ने कहा कि फिल्म पद्मावत में राजपूतों के कल्चर और ट्रेडिशन को बखूबी दिखाया गया है।मीरा ने कहा कि शाहिद फिल्म में एक बेस्ट चीज है।बता दें कि फिल्म का अभी भी जबरदस्त विरोध हो रहा है, लेकिन विरोध के बीच जो फिल्म देक पाए उन्हें इस फिल्म में कोई भी समस्या नहीं पाई।

Related posts

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की ‘फिल्म पॉलिसी’ का शुभारंभ किया

mahesh yadav

विराट ने किया मना नहीं करेगें दीपिका के साथ एड शूट-जाने वजह

mohini kushwaha

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय और पत्नी योगिता बाली के खिलाफ बलात्कार, चीटिंग और जबरन अबॉर्शन का मामला दर्ज

Pritu Raj