featured Breaking News बिज़नेस

रियायती एलपीजी दो रुपये महंगा, विमान ईंधन 3.8 फीसदी सस्ता

Gas रियायती एलपीजी दो रुपये महंगा, विमान ईंधन 3.8 फीसदी सस्ता

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को रियायती दर (सब्सिडी) पर मिलने वाली रसोई गैस (एलपीजी) के सिलेंडर (14.2 किलो वाले) का मूल्य दो रुपये बढ़ा दिया। इसके साथ ही रियायती एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 20.50 पैसे कम कर दिया। जुलाई से अब तक तीसरी बार सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। अब दिल्ली में इसकी कीमत प्रति सिलेंडर 423.09 रुपये की जगह 425.06 रुपये होगी।

Gas

यह कदम सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें चरणबद्ध ढंग से प्रति माह मूल्य में थोड़ी वृद्धि करके सब्सिडी को कम करना है। 16 अगस्त को एलपीजी की दर में प्रति सिलेंडर 1.93 रुपये की और उसके पहले एक जुलाई को 1.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। बिना अनुदान वाला एलपीजी सिलेंडर, जिसे उपभोक्ता अनुदान वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म हो जाने के बाद खरीदता है, वह अब दिल्ली में 466.50 प्रति सिलेंडर मिलेगा जबकि पहले पहले यह 487 रुपये था।

इसके अलावा एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) या जेट ईंधन के मूल्य में दिल्ली में प्रति किलोलीटर 1795.5 रुपये या 3.8 प्रतिशत की कमी की गई है। एटीएफ का मूल्य अलग-अलग हवाई अड्डों पर स्थानीय कर के कारण अलग-अलग होता है। इससे पहले एक अगस्त को भी इसमें 4.2 प्रतिशत की कमी की गई थी। वैश्विक तेल मूल्यों में उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल मूल्य 3.38 रुपये और डीजल मूल्य 2.67 प्रति लीटर बढ़ा दिए।

Related posts

मुजफ्फरनगर: DJ बजाने को लेकर विवाद, दो समुदाय आपस में भिड़ें

Shailendra Singh

विश्व महिला दिवस 2021: बेटियों के सपनों को पंख लगाएंगी तितलियां, जानिए चतुर्वेदी सिस्टर्स की इस खास मुहिम के बारे में

Aditya Mishra

सीएम रावत ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों की शौर्य गाथा और पराक्रम को नमन किया

Rani Naqvi