featured Breaking News दुनिया

पाकिस्तान भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण रोकेगा

India Pak Flag 1 पाकिस्तान भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण रोकेगा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने देश में अवैध भारतीय डीटीएच सेवाओं और ज्यादा विदेशी सामग्री के प्रसारण पर टीवी चैनलों और केबल संचालकों पर कार्रवाई की घोषणा की है। यह कदम भारत सरकार के ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के बलूची भाषा में कार्यक्रम के प्रसारण की पहल करने के बाद आया है।

India Pak Flag

डॉन न्यूज ऑनलाइन के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने बुधवार को कहा कि आने वाले महीनों में पाकिस्तान अपनी डीटीएच(डायरेक्ट-टू-होम) सेवा देने के लिए तैयार है। पीईएमआरए के अध्यक्ष अबसार आलम ने कहा, “करीब तीन लाख भारतीय डीटीएच डिकोडर्स देश में बेचे जा रहे हैं। हम सिर्फ इस बिक्री को ही नहीं रोकना चाहते, बल्कि हमने एजेंसियों से पाकिस्तानियों को बेचे जा रहे डिकोडर्स के भारतीय डीलरों को होने वाले भुगतान के तरीके का पता लगाने को भी कहा है।”

उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त समय केबल संचालकों और सैटेलाइट चैनलों को अपने कानून के जरूरत के अनुसार समायोजित करने के लिए दिया गया है। अन्यथा 15 अक्टूबर से दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भारतीय डीटीएच डीलरों के खिलाफ भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला हाल की एक पीईएमआरए (पेमरा) परिषद की बैठक में किया गया। आलम ने कहा कि पेमरा फेडरल राजस्व बोर्ड, स्टेट बैंक और एजेंसियों और फेडरल जांच एजेंसी को देश में भारतीय डीटीएच की बिक्री में कमी लाने लिए पत्र लिखेगा। पेमरा नियम के तहत 24 घंटे के प्रसारण में सिर्फ 10 प्रतिशत (दो घंटे और 40 मिनट) विदेशी सामग्री का प्रसारण किया जाना है।

Related posts

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुआ ब्लास्ट, कई लोग जख्मी

kumari ashu

विदेश मंत्रालय ने अजय बिसारिया को पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया

Breaking News

कोरोना नियंत्रण पर बोले सीएम योगी- ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति हुई सफल, तेजी से हो रहा टीकाकरण

Saurabh