featured यूपी

प्रयागराज में सड़कों पर आवारा पशुओं का तांडव, राहगीर परेशान

प्रयागराज में सड़कों पर आवारा पशुओं का तांडव, राहगीर परेशान

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आवारा पशुओं से लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है।    

यह भी पढ़ें: हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटी का सिर काटकर थाने पहुंचा बाप 

प्रयागराज के शहर में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां की सड़कों पर आवारा पशुओं ने लोगों का चलना दुश्‍वार कर दिया है। पशुपालकों की मनमानी से मोहल्लों में गंदगी भी फैली रहती है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने नगर निगम में की, लेकिन पशुपालकों के प्रति खानापूर्ति करके उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती।

मेयर और नगर निगम से की शिकायत

शहर में आवारा पशुओं के कारण स्‍कूल जाने वाले छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि उनके घर से बाहर निकलने पर पशुओं के चपेट में आने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने फिर महापौर व नगर पालिका से आवारा पशुओं से छुटकारे दिलाने के लिए शिकायत की ताकि मोहल्ले को साफ-सुथरा रखा जा सके और साथ ही लोगों को भी किसी प्रकार का खतरा ना हो।

 

 

शहर, मोहल्‍ले की सड़कों पर सुबह, दोपहर और शाम तक आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है और उनके आपस में लड़ने व बीच रास्‍ते पर खड़े होने से भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। इससे नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो पशुओं के आपस में लड़ने की वजह से आम जनता उनकी चपेट में आकर जख्मी भी हो जाते हैं।

 

 

नगर निगम अधिकारी मौन

स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि आवारा पशुओं की वजह से जहां आम जनता को हर दिन इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, नगर निगम की अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं। स्‍थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्‍थानीय लोगों की मांग है कि नगर निगम को जल्‍द इसके लिए उचित कदम उठाना चाहिए।

Related posts

सेना के ऑपरेशन में 1 आतंकी ढेर, 2 फरार

Pradeep sharma

पकौड़ा बेचने वाला पांच साल बाद बना सकता है होटल: आनंदीबेन

Vijay Shrer

AIMIM के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी BSP चुनाव, मायावती ने ट्वीट कर किया खंडन

Shailendra Singh