लाइफस्टाइल featured

कब से शुूरु हुआ मदर्स डे, किसने की इसकी शुरूआत जाने

Untitled 55 कब से शुूरु हुआ मदर्स डे, किसने की इसकी शुरूआत जाने

नई दिल्ली। मां दुनिया की वो अनमोल विरासत होती है जिसके बारें में जितना भी कहा जाएं वो कम ही है क्योकि मां होती ही इतनी खास है। दुनिया भर में मई के दूसरे महिने के रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है। पर क्या आपको पता है कि मदर्स डे की शुरूआत कब हुई थी और किसने की थी नहीं तो आज हम आपको बताने वाले है कि मदर्स डे की शुरूआत कब और किसने की थी।

मां को समर्पित इस खास विशेष दिन की शुरूआत वेस्ट वर्जिमिया की एना जॉर्विस ने की थी।जॉर्विस ने समस्त माताओं और उनके गौरवमयी मातृत्व के लिए तथा विशेष रूप से पारिवारिक और उनके परस्पर संबंधों को सम्मान देने के लिए इस दिन की शुरुआत की थी। आज ये पूरी दुनिया में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। आइये जानते है इस दिन की कई खास बातें।

Untitled 55 कब से शुूरु हुआ मदर्स डे, किसने की इसकी शुरूआत जाने

मदर्स डे की शुरूआत

सबसे पहले आपको बताते है कि पहला मदर्स डे कब मनाया गया था। तो सबसे पहला मदर्स डे 1908 को अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया था।

1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्ड डे मनाया जाएगा।

जिसके बाद अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा। लेकिन यूके में मदर्स डे 6 मार्च को मनाया जाता है।

चीन में मदर्स डे के दिन मां को गिफ्ट में गुलनार का फूल दिया जाता है।

जापान में मातृ दिवस शोवा अवधि के दौरान महारानी कोजुन (सम्राट अकिहितो की मां) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता था।

थाईलैंड में मातृत्व दिवस थाइलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

Related posts

LIVE: राजपथ पर पैदल चल रहे पीएम मोदी

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर में विरोध की आवाजें खामोश

Rani Naqvi

संचारी रोग: लखनऊ नगर निगम ने हॉटस्पॉट चिन्हित कर नियुक्त किए नोडल अधिकारी

Shailendra Singh