featured Breaking News देश

LIVE: राजपथ पर पैदल चल रहे पीएम मोदी

rajpath LIVE: राजपथ पर पैदल चल रहे पीएम मोदी

नई दिल्ली। देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ध्वजारोहण (झंडा फहराने) के बाद सुबह नौ बजे से गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी। डेढ़ घंटे तक चलने वाली परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले पर समाप्त होगी। इस बार परेड की अगुआई ‘नारी शक्ति’ करेगी। असम राइफल्स की मेजर खुशबू कंवर के नेतृत्व में महिला सैनिक परेड में हिस्सा लेंगी। सेना के मुताबिक, हर साल की तुलना में परेड में इस बार ज्यादा महिला सैनिक होंगी। इसके अलावा राजपथ पर एक महिला अफसर बाइक पर स्टंट भी करती दिखेगी। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।

rajpath LIVE: राजपथ पर पैदल चल रहे पीएम मोदी

  • राजपथ मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, परेड में देखने को मिलेगी नारी शक्ति
  • परेड की वजह से बंद किए गए रास्ते
  • सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम
  • परेड की सुरक्षा व्यवस्था पांच घेरों में होगी
  • बीजेपी कार्यालय में अमित शाह ने फहराया तिरंगा
  • गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे द.अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति रामफोसा
  • राजपथ पर तिरंगा फहराएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • शहीद नजीर के परिवार को अशोक चक्र से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी ढेर
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में फहराया तिरंगा
  • आनंदीबेन पटेल ने ली गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी
  • भोपाल में मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस
  • जम्मू-कश्मीर में बड़ा ऑपरेशन
  • राजपथ पर निकलेगी देश की आन,बान और शान की झांकी
  • थोड़ी देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर फहराएंगे तिरंग
  • दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद
  • अमर जवान ज्योति पहुंचीं रक्षा मंत्री
  • द. अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा के साथ राजपथ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने अमर जवान ज्योति पहुंचे
  • पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री सीतारामन भी पहुंची
  • पीएम मोदी के साथ सभी ने शहीद जवानों को 2 मिनट का मोन धारण कर दी श्रद्धांजलि
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फहराया तिरंगा
  • राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई
  • शहीद नजीर अहमद वानी की पत्नी को दिया गया अशोक चक्र
  • नजीर पहले आतंकी थे
  • दो आतंकियों को ढेर करने के बाद हुए थे शहीद
  • मेजर जनरल राजपाल पुनिया परेड उप कमांडर, युद्ध सेवा मेडल ऑफ स्टाफ
  • ध्वजरोहण में राष्ट्रपति की सहायता कर रहे हैं नौसेना के लेफ्टिनेंट भवेश गुलिया
  • लेफ्टि. कर्नल जसराम सिंह एसी (रिटा.)
  • दस्ते की अगुवाई कर रहे मेजर अपूर्वा धबाड़े
  • हांवा लैंड सिस्ट्रम्स साउथ कोरिया और लार्सन एंड ट्रूबो इंडिया ने मिलकर बनाई
  • गन का वजन लगभग 48 टन क्रू-ड्राइवर समेत 5 सदस्य
  • द्वितीय मध्यम रेजिमेंट का आदर्श वाक्य सर्वत्र इज्जत-ओ-इकबाल और सभी जगह सम्मान और प्रतिष्ठा
  • के 9 वज्र -टी 155 एमएम/ 52 कैबिबर ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड होविंत्जर की आधुनिक स्वचालित होवित्जर गन है
  • दस्ते में शामिल -बॉम्बे इंजीनियर्स और सेंटर
  • गोरखा ब्रिगेड- स्थापना- 1815 में एंग्लो-नेपाल युद्ध के बाद
  • गोरखा ब्रिगेड- आदर्श वाक्य-काफर हुनू भांडा मारनू ,रामरो
  • गोरखा ब्रिगेड- युद्धघोष- जय मा काली, आयो गोरखाली
  • गोरखा ब्रिगेड- नेतृत्व- 01 गोरखा राइफल की 5वीं बटालियन के कैप्टन अभयशेराज सिंह संधु
  • सेना सेवा कोर- लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी
  • सेना सेवा कोर- राजपथ पर वायु प्रभारी
  • अर्जुन कवचित लिकवरी और रिपेयर वाहन की झांकी
  • राजपथ पर देश की आन, बान और शान की झलक
  • असम राइफल्स की महिला सैनिकों का दस्ता पहली गणतंत्र दिवस परेज में शामिल
  • भारतीय तटरक्षक बल- नेतृत्व- कमांडर (जेटी) अमित ध्यानी
  • दिल्ली पुलिस- सहायक पुलिस आयुक्त जगदेव सिंह की अगुवाई में दिल्ली पुलिस का मार्च
  • रेलवे सुरक्षा बल- मुश्ताक अहमद की अगुवाई में कदम कदम बढ़ाए जा धुन पर मार्च
  • बीएसएफ उंट सवार दस्ता- ऊंटों और जवानों ने धारण की है 75 से ज्यादा तरह की पोशाक
  • एमसीसी- सैनिक स्कूल, कपूरथला और सिंधिया स्कूल, ग्वालियर के 90 कैडेट्स का संयुक्त दस्ता
  • कदम- दकम बढ़ाए जा का धुन पर मार्च कर रहा है दस्ता
  • सिक्किम की झांकी- झांकी में 100% जैविक कृषि में रूपांतरण और सबसे स्वच्छ राज्य का प्रदर्शन
  • अंडमान और निकोबार झांकी- झांकी में सेल्यूलर जेल और कैदियों को मिली यातना का प्रदर्शन
  • असम की झांकी- राष्ट्रीय आंदोलन में बुनकरों को बापू के प्रोत्साहन पर आधारित झांकी
  • गोवा की झांकी- गोवा की झांकी हिंदु वास्त कला का अद्भूत नमूना दीपस्तंभ शामिल
  • अरूणाचल प्रदेश की झांकी- बापू के शांति अपना प्रतिफल स्यवं ही होती है के विचारों पर आधारित
  • तमिलनाडु की झांकी- में महात्मा गांधी के पहनावे में आए बदलाव की गाथा
  • गुजरात की झांकी- गुजरात की झांकी में ऐतिहासिक दांडी यात्रा का प्रदर्शन
  • कर्नाटक की झांकी- कर्नाटक की झांकी में महात्मा गांधी को लकड़ी के मंच से अध्याक्षीय भाषण देते दर्शाया गया है
  • उत्तराखंड की झांकी में अग्रभाग में अनासिक्त योग लिखते महात्मा गांधी की बड़ी आकृति
  • उत्तर प्रदेश की झांकी- के दूसरे भाग में काशी के मंदिरों और घाटों को दिखाया गया है
  • उत्तर प्रदेश की झांकी- के अग्रभाग में काशी विद्दापीठ के शिलान्यास के मौके को दिखाया गया है
  • पश्चिम बंगाल की झांकी- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बापू के प्रयास, रविंद्रनाथ टैगोर के साथ राष्ट्रपिता को लगाव झांकी में प्रदर्शन
  • स्वच्छ भारत मिशन की झांकी- पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की झांकी में स्वच्छ भारत मिशन की चार साल की यात्रा का प्रदर्शन
  • रेल मंत्रालय की झांकी- रेल मंत्रालय की झांकी में गांधी को रेल से फेंकने का चित्रण झांकी में शामिल
  • कृषि मंत्रालय की झांकी- कृषि मंत्रालय की झांकी में कृषि की बेहद खूबसूरत दर्शय को दर्शाया गया
  • सीआईएसएफ की झांकी- सीआईएसएफ की झांकी में जम्मू और कश्मीर की किशनगंगा जलविद्दुत परियोजना, लाल किला, और अंतरिक्ष अधिष्ठानों की सुरक्षा दिखाई गई है
  • राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार विजेता बच्चे कला और संस्कृति- मास्टर राम एम और मास्टर देव दुष्यंत कुमार जोशी
  • स्कूली बच्चों की झांकी में 152 बच्चे शामिल
  • स्कूली बच्चों की झांकी में बापू के सपनों का चित्रण
  • दिल्ली के स्कूली बच्चों की झांकी- 140 बच्चे सत्यमेव जयते पर नृत्य कर रहे हैं
  • इस साल परेड की धीम गांधी जी
  • राष्ट्रपति को बाइक पर लगी 12.5 फुट लंबी सीढ़ी से सलामी दे रहे हैं कैप्टन मनप्रीत सिंह
  • रोमांच की झांकी- मरकरी पीक फॉरमेशन बनाते हवलदार संतोष पवार और हवलदार प्रमोद पाटिल
  • फ्लाइपास्ट रूद्र फॉरमेशन- 3 एएलएच एमके 4 WSI हेलीकॉपटर
  • बेहद गतिशील. अस्त्र-शस्त्र ले जाने में सक्षम
  • विक्ट्री आकृति के साथ 3 C-J सुपर हरक्युलिस
  • 32 एयरक्राफ्ट, 10% जीव ईंधन के साथ एविएशन टरबाइन ईंधन
  • 5 जगुआर विमानों की शानदार एरोहेड फॉरमेशन
  • ग्रुप कैप्टन तुषार वैद्द के हाथ में फॉरमेशन की कमान
  • परेड खत्म अब राष्ट्रपति राजपथ से जाने वाले हैं
  • प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर कर रहे लोगों का अभिवादन
  • राजपथ पर पैदल चल रहे पीएम मोदी

Related posts

130 बच्चों की मौत पर राज्यसभा सदस्यों ने की मुआवजा देने की मांग

bharatkhabar

कुलभूषण को की सजा पर भारत ने जाहिर की नाराजगी

Rahul srivastava

कानपुरः सुहागरात में दुल्हन ने पिलाया दूध, आंख खुले तो दूल्हे के उड़े होश

Shailendra Singh