Breaking News featured यूपी

संचारी रोग: लखनऊ नगर निगम ने हॉटस्पॉट चिन्हित कर नियुक्त किए नोडल अधिकारी

संचारी रोग: लखनऊ नगर निगम ने हॉटस्पॉट चिन्हित कर नियुक्त किए नोडल अधिकारी

लखनऊ: राजधानी में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए लखनऊ नगर निगम शहरभर में विशेष फॉगिंग अभियान चला रहा है। इसके साथ ही नगर निगम ने लखनऊ में 12 क्षेत्रों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट इलाके बनाए हैं, जिनमें नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार रावत ने बताया है कि पिछले साल जो डेंगू बाहुल्य क्षेत्र थे, उन्हीं को चिन्हित किया गया है और इन इलाकों के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया, ‘इंदिरा नगर, तकरोही, अमराई, रायबरेली रोड और आसपास के क्षेत्र, तेलीबाग, साउथ सिटी, एसजीपीजीआई के आसपास के एरिया, रश्मि खंड, रूचि खंड आदि जगहों पर नोडल अधिकारियों को लगाया गया है। ये अधिकारी अभियान से संबंधित कार्यवाहियों को संपादित करवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। कूड़ा उठान, प्लाटों की सफाई, फॉगिंग आदि कार्यों की मोनिटरिंग करेंगे।’

-अमित कुमार (अपर नगर आयुक्त) जोन 7 (इंदिरा नगर, तकरोही, अमराई गांव व आसपास के क्षेत्र) के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं

-राम नगीना त्रिपाठी (मुख्य अभियंता) जोन 3/4 (निशातगंज, बादशाह नगर व महानगर के आसपास के क्षेत्र)

-सुविता शुक्ल (डिप्टी कलेक्टर/ तहसीलदार) जोन 4 (गोमती नगर वार्ड, विश्वास खंड व विभूति खंड सहिटी आसपास के क्षेत्र)

-अभय कुमार पाण्डेय (अपर नगर आयुक्त) जोन 4 (गोमती नगर क्षेत्र के उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त वार्ड एवं चिनहट का क्षेत्र)

देखें पूरी लिस्ट

संचारी रोग: लखनऊ नगर निगम ने हॉटस्पॉट चिन्हित कर नियुक्त किए नोडल अधिकारी

संचारी रोग: लखनऊ नगर निगम ने हॉटस्पॉट चिन्हित कर नियुक्त किए नोडल अधिकारी

 

Related posts

कोरोना ने देश में फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 15,968 कोरोना मरीज

Aman Sharma

एलयू में बंद हुए बीए व बीकॉम ऑनर्स के कोर्स, समाजवादी छात्रसभा ने किया विरोध

Aditya Mishra

बिग ब्रेकिंग -कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन..

Rozy Ali