featured मनोरंजन यूपी वायरल वीडियो

सलमान खान का डुप्लीकेट बिना शर्ट रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1283062 duplicate salman सलमान खान का डुप्लीकेट बिना शर्ट रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पुलिसिया कार्रवाई के शिकार बनने वाले डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से मशहूर आजन अंसारी अब एक नई मुसीबत में फंस गया है। अंसारी इसबार डालीगंज रेलवे ओवरब्रिज पर रील बनाने को लेकर पुलिस के लपेटे में आ गया है।

यह भी पढ़े

खराब सेहत से जूझ रहीं सोनिया गांधी, मेडिकल टेस्ट कराने के लिए जाएंगी विदेश, राहुल और प्रियंका गांधी भी साथ

 

उसने डालीगंज रेलवे स्टेशन पर शर्टलेस होकर एक इंस्टाग्राम रील बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। आसन अंसारी पर आरपीएफ ने सिटी स्टेशन थाने में मामला दज कराया है।

 

1283062 duplicate salman सलमान खान का डुप्लीकेट बिना शर्ट रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जल्द उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। अंसारी ने रेलवे ओवरब्रिज पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मशहूर फिल्म तेरे नाम के गाने पर रील बनाया था, जो काफी वायरल हो रहा है। लखनऊ आरपीएफ के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स डालीगंज रेलवे ओवरब्रिज पर लेटा हुआ नजर आ रहा था। छानबीन में युवक की पहचान चौपटिया निवासी आजन अंसारी के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 147,145 और 167 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Azam Ansari (@azam__ansari00)

 

आजन अंसारी उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान पहले भी ऐसी ही हरकतों के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इसके पहले 8 मई को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने उसके ऊपर शांति भंग करने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। दरअसल उस दिन अंसारी बीच सड़क पर लोगों की भीड़ जमा कर वीडियो बना रहा था, जिसके कारण यातायात ठप हो गया था।

 

 

बता दें कि आजम अंसारी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का बहुत बड़ा फैन है। वह अक्सर उनकी एक्टिंग की कॉपी करते हुए वीडियो बनाता है। लखनऊ का रहने वाला अंसारी सल्लू मियां की ही तरह कपड़े और ब्रेसलेट पहनकर चलता है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर काफी सक्रिय रहता है। उसे अक्सर ऐतिहासिक इमारतों, सड़कों और पार्कों में वीडियो रील बनाते देखा जाता है।

Related posts

एसएस धोनी, सरबजीत आस्कर की दौड़ में शामिल

Anuradha Singh

करीना कपूर ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दर्शकों से होंगी रू-ब-रू, इरफान बना रहे हैं यह फिल्म

bharatkhabar

कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मिला करीब 90 लाख का सामान

Aditya Mishra