Breaking News यूपी

कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मिला करीब 90 लाख का सामान

कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर मिला करीब 90 लाख का सामान

कानपुर: कानपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेनें अवैध कारोबार करने के लिए नया जरिया बनती जा रही हैं। पिछले दिनों 1.4 करोड़ रुपए से भरा बैग मिला था। इस बार सवा कुंटल चांदी बरामद की गई है।

128 किलोग्राम चांदी हुई बरामद

पिछले महीने जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से करोड़ों रुपए मिले थे। उस समय यह खबर काफी चर्चा का विषय बनी थी। यह चौंकाने वाला मामला अभी सुलझ ही रहा था कि एक और केस सामने आ गया। इस बार अजमेर सियालदह ट्रेन में कानपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 128 किलो चांदी बरामद हुई है। इस मामले ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

रुपयों की जांच कर रहा है विभाग आयकर विभाग

पिछली बार जो करोड़ों रुपए बरामद किए गए थे, उनकी जांच अभी भी जारी है। कई दिनों तक इसका पता ही नहीं लग पा रहा था। बाद में एक टेलीकॉम कंपनी ने अपना दावा प्रस्तुत किया। जिसके बाद अब आयकर विभाग इस मामले में पूरी जांच पड़ताल कर रहा है। इस समस्या का समाधान होने से पहले ही नया मामला सामने आ गया। जहां 128 किलोग्राम चांदी बरामद की गई, यह पायलों के रूप में मिली है।

सात बैग में रखी गई थी चांदी

जीआरपी पुलिस को शनिवार शाम अजमेर सियालदह एक्सप्रेस जांच पड़ताल के दौरान भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई। इसे सात बैग में रखा गया था, जिसकी कीमत लगभग ₹90 लाख बताई जा रही है। इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के पास यह बैग बरामद हुआ। यह दोनों यात्री चांदी से भरा बैग लेकर बिहार के गया जिले तक जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों आगरा की नमक मंडी में ज्वेलरी का काम करते हैं। इस मामले में अब दोनों लोगों से पूछताछ जारी है।

Related posts

कानून-व्यवस्था पर अखिलेश का सख्त संदेश, बलिया कांड में एसपी-डीएम सस्पेंड

bharatkhabar

लोहिया संस्थान में डॉक्टरों की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत

sushil kumar

एमसीडी ने फिर शुरू किया कपड़े के थैलों का वितरण, प्लास्टिक इस्तेमान न करने पर दिया बल

Trinath Mishra