featured यूपी

आप सांसद संजय सिंह का बयान,कहा प्रदेश में तमंचा तंत्र

sanjay shingh आप सांसद संजय सिंह का बयान,कहा प्रदेश में तमंचा तंत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के नटवीर पुलिया के पास आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन सांसद संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 823 ब्लॉकों में कहीं भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि कहीं महिला का कपड़ा फाड़ा गया है, तो कहीं प्रत्याशी का अपहरण कर लिया गया। इतना ही नहीं गोली कांड भी खूब हुआ।

उन्होंने कहा कि योगी के राज में लोकतंत्र मात्र तमंचा तंत्र बन कर रह गया है। प्रदेश में गोली व बम के दम पर लोकतंत्र को पैरों के तले कुचला जा रहा है।

सांसद संजय सिंह ने बताया कि एक महीने में प्रदेश के गांव-गांव जाकर करीब एक करोड़ लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जायेगा,साथ ही दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी हर महिने तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली का सपना आम जनमानस का पूरा हो सकता है। लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खोले जा सकते हैं। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली हो सकती है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था नि:शुल्क होने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान पूरी तरह नि:शुल्क है।

उन्होंने बताया कि मिस काल करने के साथ ही एप तथा वेबसाइट पर जाकर कोई भी आम आदमी पार्टी का सदस्य बन सकता है

Related posts

Delhi News: आप के पार्षद पवन सहरावत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

Rahul

Rajnath Singh Visit Jammu: आज जम्मू दौरे पर होंगे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, 2000 शहीदों के परिवार को करेंगे सम्मानित

Rahul

चीन में तबाही मचाने दोबारा लौटा कोरोना, दुनिया की बड़ी टेंशन..

Mamta Gautam