featured दुनिया

चीन में तबाही मचाने दोबारा लौटा कोरोना, दुनिया की बड़ी टेंशन..

corona 1 3 चीन में तबाही मचाने दोबारा लौटा कोरोना, दुनिया की बड़ी टेंशन..

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना ने लोगों को तबाही की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। लाख कोशिशों के बाद भी न तो कोरोना की दवाई बन सकी है और न ही इसे रोका जा सका है। ऐसे में हालत और भी ज्यादा बिगड़ने के आसारा चीन में दौबारा लौटे कोरोना से लगाये जा रहे हैं।

corona 1 2 चीन में तबाही मचाने दोबारा लौटा कोरोना, दुनिया की बड़ी टेंशन..
पूरी दुनिया को कोरना में फंसाकर चीन सोच रहा था कि, वो बड़े देशों से आगे निकल जाएगा। लेकिन चीन में दौबारा कोरोना के लौटने से उसकी इस मंशा पर पानी फिर गया है।चीन की राजधानी बीजिंग के कुछ हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया है। बीजिंग में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 और मामले समेत चीन में 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन ने बीजिंग में स्कूलों की पहली से तीसरी कक्षाएं खोलने की योजना को स्थगित कर दिया है।

इन नए मामलों के साथ ही पेइचिंग में पिछले तीन दिन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है जबकि देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं।बीजिंग में संक्रमण के मामले बढ़ने से अधिकारी चिंतित हो गए हैं क्योंकि शहर में करीब दो महीनों तक कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया। नए मामलों ने चीन की राजधानी में कोरोना वायरस के फिर से फैलने की चिंताओं को जन्म दे दिया है।

तो वहीं, चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि छिटपुट मामले आना सामान्य है, क्योंकि इस संक्रामक बीमारी का खात्मा नहीं हुआ है। इससे महामारी के फिर से फैलने की आशंका नहीं है क्योंकि दो करोड़ की आबादी वाले इस शहर के निवासी एहतियात बरतने को लेकर काफी जागरूक हैं।

https://www.bharatkhabar.com/beela-rajesh-is-out-of-the-battle-of-covid-19/
लेकिन जिस तरह से चीन में दोबारा से कोरोना के मामले सामने आये हैं। उसने दुनिया की बैचेनी बढ़ा दी है क्योंकि काफी सारे ऐसे देश हैं जो अपने आप को कोरोना फ्री घोषित कर चुके हैं। ऐसे में उन में भी अब घबराहट पैदा हो गई है कि, कहां उनमे कहीं दौबारा वापस न लौट आये।

Related posts

PMAY के तहत बने ‘लंदनपुर ग्रंट टाउनशिप’ के दीवाने हुए CM योगी, जानिए क्‍या हैं सुविधाएं

Shailendra Singh

अखनूर आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार को सेना देगी मुआवजा

shipra saxena

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को बनाया गया यूपी चुनाव प्रभारी

Shailendra Singh