Breaking News देश राज्य

SSC जेई परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के साथ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

769ee786 a504 42ef 9482 75eadae95f48 SSC जेई परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के साथ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली। जिसका परीक्षार्थियों को बड़ी ही बेसबरी से इंतजार था। आज वो दिन आ गया है, एसएससी यानि कि कर्मचारी चयन आयोग ने SSC जेई 2019 के हाॅल टिकट जारी कर दिए हैं। जिसके आॅफिशियल या रीजनल बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जेई परीक्षा सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, क्वालिटी सर्वेइंग और कांट्रैक्ट आदि पदों के लिए है।

बता दें कि जब कोई भी किसी परीक्षा का फार्म भरता है तो उसे उस दिन का इंतजार रहता है। जिस दिन के लिए वह पूरे मन लगाकर पढ़ाई करता है। लेकिन उससे पहले हमें उस जगह तक जाने के लिए एक टिकट मिलता है जिसे हम हाॅल टिकट कहते है। उसके मिलने के बाद ही हम परीक्षा में बैठ पाते हैं। वे कैंडिडेट्स ही आधिकारिक बेवसाइट और रीजनल बेवसाइट से हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं जो इस साल की एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में बैठे रहे हों। स्टाॅफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक बेवसाइट ैैब्ण्दपबण्पदण् है। इस बार एसएससी जेई की परीक्षा 27 से 30 अक्टूबर 2020 के बीच संपन्न कराई जाएगी। जानकार के लिए एसएससी जेई परीक्षा के दो पेपर होते हैं। इसमें एक पेपर कंप्यूटर बेस्ड होता है। जबकि दूूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप होता है। कैंडिडेट्स परीक्षा देने जाते समय यह ध्यान रखे कि वह अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और वैलिड ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड भी ले जाएं। जिस पर उनकी जन्मतिथि मेंशन हो। अगर इस दौरान कुछ मिसमैच हुआ तो आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया-

कर्मचारी चयन आयोग का एडमिट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ेगा।

1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक बेवसाइट पर जाएं।
2.  जिसके बाद यहां होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में जाएं और एडमिट कार्ड का लिंक चैक करें।
3. उसके बाद उस पर क्लिक करें और बताई गई जगह पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
4.  इतना करने के बाद एंटर का बटन दबांए।
5. जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6. यहां से डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकररख लें।

 

Related posts

सलमान ने जोधपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा हूं मैं बेकसूर

shipra saxena

योगी के कुप्रबंधन से कोरोनाकाल में गई लोगों की जानें: अखिलेश

Aditya Mishra

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाया सेवन हिल्स अस्पताल

Shubham Gupta