Breaking News featured देश

सलमान ने जोधपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा हूं मैं बेकसूर

salman blackbuck सलमान ने जोधपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा हूं मैं बेकसूर

जोधपुर। 18 साल पहले काले हिरण को मारने वाले तीसरे और आखिरी मामले में आज सलमान खान सहित सैफ अली खान , सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सबसे पहले सलमान पेश हुए और उनसे 65 सलाव पूछे गए जिनका उन्होंने एक-एक करके जवाब दिया। इसके साथ ही सलमान ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि वो निर्दोष है और वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें इस मामले में फंसाया है।

salman blackbuck सलमान ने जोधपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा हूं मैं बेकसूर

जानकारी के मुताबिक सलमान से कोर्ट में पूछा, शिकार वाली रात जीप को कौन चला रहा है जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो बेकसूर है और कुछ नहीं जानते। घटना के समय वो होटल में थे। तो वहीं सैफ ने भी खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वो भी होटल में थे और उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

सलमान और सैफ के बाद तब्बू , सोनाली और नीलम कोर्ट में पेश हुई और अपना बयान दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि फिल्म स्टार्स से सवाल 28 गवाहों के बयानों के आधार पर तैयार किए गए थे जिसके बाद सभी के बयान दर्ज किए गए और अब अगली तारीख तय की जाएगी।

saif neelam salman tabu सलमान ने जोधपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा हूं मैं बेकसूर

सलमान करीब एक घंटे तक कोर्ट में रहे और बयान दर्ज करवाने के बाद अपनी बहन अलवीरा के साथ कोर्ट से बाहर निकले। साल 1998 में सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ है की थी जिसके बाद उन पर काले हिरण के शिकार को लेकर तीन केस चले और एक केस शिकार में इस्तेमाल हथियार को लेकर चला जिसमें से उन्हें एक केस को छोड़ बाकी सभी आरोपो से बरी कर दिया गया है। ये केस 15 अक्टूबर 1998 को आईपीसी की धारा 2 (16), 9 51, 9 52 वन्य जीव संरक्षण के तहत दर्ज किया गया था। जिस पर आज बयान दर्ज कराया गया।

salman khan4 सलमान ने जोधपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा हूं मैं बेकसूर

-18 जनवरी को सलमान को आर्म्स एक्ट मामले लोअर कोर्ट ने बरी कर दिया।

-भवाद के चिंकारा केस में हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं।

-घोड़ाफार्म चिंकारा केस में भी हाईकोर्ट उन्हें बरी कर चुकी हैं।

-अब ये आखिरी कांकाणी में काले हिरण के शिकार का मामला है जिसमें सलमान सहित बाकी कलाकार सैफ अली खान,सोनाली बेन्द्रे, तब्बू, नीलम को जोधपुरी की सीजेएम कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया।

 

Related posts

नवजात शिशुओं की मौत को लेकर यूएन की रिपोर्ट, हर 2 मिनट में होती है तीन नवजात शिशुओं की मौत

Rani Naqvi

सीएम ने किया ‘प्रथम महिला ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान’ का फ्लैग ऑफ

Aman Sharma

शक्तिकांत ने कहा नाबार्ड के जरिए किसानों को फंड दिया जाएगा

shipra saxena