बिहार। बिहार में इन दिनों सृजन घोटाले का मुद्दा काफी सुर्खियों में है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के प्रमुख बदलने पर आरजेडी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीबीआई टीम के एएसपी एस के मलिक को बदल कर एसएसपी एन महतो को नया इंचार्ज बनाया है। लेकिन आरजेडी इस बात से खुश नहीं है।

इस मामल में प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस बारे में कहा कि सृजन घोटाले में सीबीआई जांच में अभी तक छोटे स्तर के लोग ही आ पाए हैं लेकिन इस मामले में सत्ता में बड़े स्तर पर बैठे लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है लेकिन फिर भी सीबीआई इस मामले में अधिक कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक इस घोटाले के मुजरिम सत्ता में रहेंगे तब तक निर्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी।
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जिस जगह पर बीजेपी सत्ता में काबिज नहीं है वहां पर सीबीआई जांच अधिकारियों पर आसानी से हो जाती है। लेकिन बिहार में निष्पक्ष जांच की बात तो की ही नहीं जा सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में सीबीआई को अपने इस्तेमाल में लाया जा रहा है जिससे गठबंधन तथा सत्ता को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में जांच के आदेश खुद लालू यादव ने दिए थे और बाद में उन्ही पर साजिश का आरोप लगाया गया था।