featured खेल देश

ENGvsSL: आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका के हांथों इंग्लैंड की बुरी हार, 219 रनों से हारा इंग्लैंड

नई दिल्ली : बल्लेबाज़ों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अकिला धनंजया की चमीरा की घातक गेंदबाज़ी से श्रीलंका ने आखिरी मैच में इंग्लैंड को धूल चटा दी. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच को जीतकर श्रीलंका ने सीरीज़ को 1-3 से खत्म किया.

ENGvsSL: आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका के हांथों इंग्लैंड की बुरी हार, 219 रनों से हारा इंग्लैंड
ENGvsSL: आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका के हांथों इंग्लैंड की बुरी हार, 219 रनों से हारा इंग्लैंड

बारिश के खलल के बीच श्रीलंका ने जीता मैंच

बारिश के खलल के बीच श्रीलंका ने आखिरी मैच को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 219 रनों से अपने नाम कर लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में विशाल 366 रन बनाए. उनके लिए सबसे पहले ओपनर डिकवेला(95 रन) और समराविक्रमा(54 रन) ने शानदार शुरुआत दी.

डिकवेला-समराविक्रमा ने दी शानदार शुरुआत 

इस दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े. इसके बाद दिनेश चांडीमल(80 रन) और कुसल मेंडिस(56 रन) ने अहम पारियां खेलीं और टीम को 300 रनों की ओर ले गए. आखिर में सिल्वा और धनंजया ने टीम को 366 रनों का विशाल स्कोर दिया.

367 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत में ही हथियार डाल दिए. उन्होंने बारिश से पहले 26.1 ओवर में 132 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए. बेन स्टोक्स(67) और मोईन अली(37) के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका.

अकिला धनंजया ने की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंका के गेंदबाज़ अकिला धनंजया ने 6.1 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं चमीरा ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 6 ओवरों के स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए.  हालांकि कल की जीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने पहले ही चार में से तीन मुकाबले जीतकर सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था.

Related posts

पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के वो अंतिम पल जो रिकॉर्ड हो गये, जानिए पायलट ने बचने के लिए क्या-क्या किया..

Mamta Gautam

Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 60376 व निफ्टी 17966 अंक पर कर रहा कारोबार

Nitin Gupta

ददलानी ने जैन मुनि तरुण सागर से की मुलाकात, माफी मांगी

bharatkhabar