featured देश बिज़नेस राज्य

खुशखबरी: 1 नवंबर से मोबाइल से खरीद पाएंगे जनरल टिकट, रेलवे ने उठाया यह बडा कदम

नई दिल्लीः रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में लगकर टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना अब बीते समय की बात होगी. एक नवम्बर से भारतीय रेलवे पूरे देश में यूटीएस मोबाइल एप की शुरुआत कर रहा है जहां गैर आरक्षित (जनरल) टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

खुशखबरी: 1 नवंबर से मोबाइल से खरीद पाएंगे जनरल टिकट, रेलवे ने उठाया यह बडा कदम
खुशखबरी: 1 नवंबर से मोबाइल से खरीद पाएंगे जनरल टिकट, रेलवे ने उठाया यह बडा कदम

प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप

इस ऐप की मदद से रेल यात्री जनरल टिकट को बुक और कैंसिल कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और विंडोज ऐप स्टोर पर फ्री में अवेलेबल है। इस ऐप का इस्तेमाल करके रेलवे पेपरलेस और डिजिटल पेमेंट तकनीक से टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।

ऐप के माध्यम से जिस दिन यात्रा करनी होती है उस दिन के अलावा एक दिन बाद का भी टिकट निकाल सकते हैं। ऐप में ट्रेवल टिकट बुकिंग के दो ऑप्शन मिलते हैं। पहला है नॉर्मल बुकिंग और दूसरा क्विक बुकिंग।

नॉर्मल बुकिंग का इस्तेमाल

नॉर्मल बुकिंग का इस्तेमाल करके कहीं से भी टिकट बुक किया जा सकता है, लेकिन इस ऑप्शन के माध्यम से टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट की प्रिंट कॉपी ले जानी होगी। टिकट को ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन या जनरल टिकट बुकिंग काउंटर से प्रिंट करवा सकते हैं।

क्विक बुकिंग से होगा यह फायदा

अगर यात्री स्टेशन के नजदीक (5 किलोमीटर की रेंज में) है और ट्रेन छूटने का टाइम हो रहा है तो वह क्विक बुकिंग का ऑप्शन सिलेक्ट करके जल्दी से टिकट बुक कर सकता है। क्विक बुकिंग ऑप्शन की मदद से टिकट बुक करने पर यात्री को टिकट की प्रिंट कॉपी अपने पास नहीं रखनी होगी। यात्रा के दौरान टीटीई द्वारा टिकट मांगे जाने पर वे UTS ऐप में ही दिए गए Show Ticket ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपना जर्नी टिकट दिखा सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करके प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किया जा सकता है। इसके लिए ऐप यात्री के मोबाइल का जीपीएस सिस्टम यूज करेगा और जिन मोबाइल में जीपीएस नहीं होगा उनमें टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर ‘मूक दर्शक’ बना है चुनाव आयोग: चिदंबरम

bharatkhabar

सितंबर के अंत तक उड़ीसा राज्य में 9.9% अधिशेष बारिश हुई, खेतों को हुआ फायदा

Trinath Mishra

Kisan Bill News: भकियू ने दिखाया दम, हरियाणा में जबरदस्त विरोध

Trinath Mishra