featured खेल

वीवीएस लक्ष्मण को मिली नई जिम्मेदारी, एनसीए के बने हेड, कई चीज़ों से छूटा नाता

Laxman PTI 0 वीवीएस लक्ष्मण को मिली नई जिम्मेदारी, एनसीए के बने हेड, कई चीज़ों से छूटा नाता

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के नए हेड बनाए गए हैं। इससे पहले एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ थे। जो अब भारतीय टीम के कोच हैं।

 

VVS Laxman वीवीएस लक्ष्मण को मिली नई जिम्मेदारी, एनसीए के बने हेड, कई चीज़ों से छूटा नाता

पहले लक्ष्मण ने किया मना

मिली जानकारी के अनुसार वीवीएस लक्ष्मण ने पहले इस पद को संभालने से मना कर दिया था। लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें मना लिया है। लक्ष्मण इंडिया ए के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

 

यह भी पढ़े

 

दिल्ली में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो उज्बेकिस्तान की युवतियों समेत कैब चालक गिरफ्तार

 

सनराइजर्स हैदराबाद से छूटा साथ

वीवीएस लक्ष्मण को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का अगला प्रमुख बनने की तैयारी हो गई है। राहुल द्रविड़ को हाल में अभी टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है. लक्ष्मण ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर पद को भी छोड़ दिया है।

दो दिग्गज एक साथ करेंगे काम

राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण अब मिल कर काम करेंगे। बीसीसीआई के मुताबिक भारत के मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के बीच एक तालमेल बना रहे। हालांकि इसके अलावा लक्ष्मण के सामने युवाओं को तैयार करने की भी जिम्मेदारी रहेगी। लक्ष्मण अब भारत की अंडर-19 और ‘ए’ टीमों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करेंगे।

Laxman PTI 0 वीवीएस लक्ष्मण को मिली नई जिम्मेदारी, एनसीए के बने हेड, कई चीज़ों से छूटा नाता

लक्ष्मण को कई पदों से देना पड़ा इस्तीफा

नई जिम्मेवारी मिलते ही लक्ष्मण को आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ने के अलावा और भी कई चीजों से नाता तोड़ना पड़ेगा। वह किसी कमेंट्री पैनल का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। इतना ही नहीं, वह किसी अखबार के लिए कॉलम भी नहीं लिखेंगे। इसके अलावा किसी भी निजी टीवी चैैनल पर नजर नहीं आएंगे।

000 Del238869 वीवीएस लक्ष्मण को मिली नई जिम्मेदारी, एनसीए के बने हेड, कई चीज़ों से छूटा नाता

लक्ष्मण का अब तक का रिकार्ड

गौरतलब है कि लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 17 शतक और 56 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8781 रन हैं। इसके अलावा वनडे में 6 शतक और 10 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं और कुल 2338 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 19730 रन दर्ज हैं, जिनमें 55 शतक शामिल हैं।

Related posts

ब्रेकिंग- जम्मू में कल नहीं लगेगा लॉकडाउन..

Rozy Ali

घर में घुसकर फाइनेंसर को मारी गोली

Pradeep sharma

जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने की आतंकवाद से लड़ने की अपील

Pradeep sharma