खेल

U-19 WC भारत V/S बांग्लादेश : इंडिया की धमाकेदार शुरूआत, बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

Screenshot 1102 U-19 WC भारत V/S बांग्लादेश : इंडिया की धमाकेदार शुरूआत, बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 18 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान के 42 रन है। आइच मोल्ला और रकीबुल हसन क्रीज पर हैं।

यह भी पढ़े

DU Admission 2022-23 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति का फैसला, अगले सेशन से बंद होगा एम फिल कोर्स

टॉस हारकर पहले खेलते हुए BAN की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में रवि कुमार ने महफिजुल इस्लाम (2) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। रवि ने इसके बाद इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति (1) को आउट कर BAN को दूसरा झटका पहुंचाया। रवि यहीं नहीं रूके और अपने अगले ही ओवर में प्रांतिक नवरोज (7) को दूसरी स्लिप में कौशल तांबे के हाथों कैच आउट कराया।

Screenshot 1102 U-19 WC भारत V/S बांग्लादेश : इंडिया की धमाकेदार शुरूआत, बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

16वें ओवर में विक्की ओस्तवाल ने चार गेंदों के अंदर अरिफुल इस्लाम (9) और मोहम्मद फहीम (0) का विकेट लेकर BAN की आधी पारी को समेट दिया।

भारत की प्लेइंग-XI में निशांत सिंधु की जगह कप्तान यश धुल की वापसी हुई है। पिछले दो मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधु कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टीम से बाहर हो गए।

Screenshot 1101 U-19 WC भारत V/S बांग्लादेश : इंडिया की धमाकेदार शुरूआत, बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

दोनों टीमें के खिलाड़ी

IND- अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, यश धुल (कप्तान), राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), अनीश्वर गौतम, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, वासु वत्स, रवि कुमार।

BAN- महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम महरोब, रकीबुल हसन (कप्तान), आशिकुर जमान, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल।

Related posts

Ind vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 5वीं हार

Rahul

भारत से नाराज हुए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद, उठाए सवाल

mahesh yadav

Neeraj Chopra Won Gold: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Rahul