featured खेल

Neeraj Chopra Won Gold: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

F4l2iY9XkAAJolS Neeraj Chopra Won Gold: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Neeraj Chopra Won Gold: भारतीय दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। वहीं, पाकिस्तानी एथलीट को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Opening: शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन गए हैं। भारतीय दिग्गज पहले प्रयास के बाद 12वें नंबर पर थे। नीरज चोपड़ा दूसरे राउंड वापसी करते हुए 88.17 मीटर के साथ टॉप पर काबिज हो गए। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर आ गए।

इससे पहले नीरज चोपड़ा ओलंपिक के अलावा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं, अब इस दिग्गज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई दी। केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा “नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण जीतने के लिए बधाई…केवल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही नहीं, नीरज चोपड़ा ने कई अन्य चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते कहा कि प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण देता है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।

Related posts

वाराणसी में लगा विवादित पोस्टर, मोदी हैं राम तो केजरीवाल मेघनाथ

Rahul srivastava

Kanpur: सीएम योगी कानपुर में बनवाएंगे देश का पहला लेदर पार्क, विश्व स्तर पर होगा निर्यात

Shailendra Singh

सीएम रावत ने दून अस्पताल में शव के लिए वाहन न मिलने पर संज्ञान लेते हुए सचिव स्वास्थ्य से रिपोर्ट मांगी

Rani Naqvi