featured खेल

IPL और घरेलू क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे सुरेश रैना, लिया संन्यास, अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

suresh raina IPL और घरेलू क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे सुरेश रैना, लिया संन्यास, अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

 

सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। रैना ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्त 2020 को लिया था। इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का ऐलान किया था।

यह भी पढ़े

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने PM मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

 

उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को इस बारे में सूचित कर दिया है। एक तरह से कह सकते हैं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। वह अब देश-विदेश की क्रिकेट लीग में खेलते नजर आएंगे, जैसे क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड आदि खिलाड़ी करते हैं।

suresh raina IPL और घरेलू क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे सुरेश रैना, लिया संन्यास, अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

अब रैना ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। यानी वे घरेलू क्रिकेट और IPL में भी नहीं खेलेंगे। रैना ने मंगलवार को ट्वीट किया- देश और अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। ट्वीट में उन्होंने BCCI, UP क्रिकेट एसोसिएशन, अपनी IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा किया है।

 

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास के बाद रैना IPL और विदेशी लीग्स में खेल रहे थे, लेकिन, 2022 के IPL में उन्हें चेन्नई समेत किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लिया था। हालांकि, माना जा रहा था कि 2022 IPL में रैना की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। रैना ने 2021 का सीजन बीच में छोड़ा था। इसी सीजन में उन्होंने अपना आखिरी IPL मैच खेला था।

suresh raina kissed ravindra jadeja IPL और घरेलू क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे सुरेश रैना, लिया संन्यास, अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

Related posts

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़ककर 2.6 डिग्री पर पहुंचा

Ankit Tripathi

पाकिस्तान कश्मीर पर भारत का फरमान नहीं स्वीकारेगा: अजीज

bharatkhabar

शायराना माहौल में डूबी विधानसभा, सीएम ने जमकर बटोरी तालियां

Vijay Shrer