featured देश

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए MOU पर हस्ताक्षर, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

Sheikh Hasina Talks PM Modi भारत-बांग्लादेश के बीच हुए MOU पर हस्ताक्षर, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। इस दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत बांग्लादेश के बीच कई अहम MOU पर हस्ताक्षर भी हुए।

यह भी पढ़े

राहुल और नीतीश की मुलाकात के बढ़ी हलचल , नीतीश बोले विपक्ष को जोड़ने की कोशिश कर रहा, बीजेपी बोली PM पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं

 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ सहयोग पर जोर दिया है। 1971 की भावना को जीवंत रखने के लिए भी यह बहुत आवश्यक है कि हम ऐसी शक्तियों का मिल कर मुकाबला करें, जो हमारे आपसी विश्वास पर आघात करना चाहती हैं।

 

 

चार दिवसीय दौरे पर भारत आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हसीना 8 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी।

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने 2015 से अब तक 12 बार की मुलाकात
भारत और बांग्लादेश के बीच ओवरऑल रणनीतिक संबंध पिछले कुछ वर्षों में बढ़ रहे हैं, दोनों प्रधानमंत्रियों ने 2015 से अब तक 12 बार मुलाकात की हैं। पिछले साल मार्च में, पीएम मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और मुक्ति संग्राम के 50 साल होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की यात्रा की थी।

शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगी
इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और कारोबारी गौतम अडानी ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। हसीना अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।

गुरुवार को अजमेर में चिश्ती की दरगाह जाएंगी हसीना
बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जाएंगी। हसीना के प्रतिनिधिमंडल में कई मंत्री-वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान और मुक्ति संग्राम मंत्री के मोजम्मेल हक शामिल हैं।

Related posts

विधायक विशवेंद्र सिंह ने इंटरलॉकिंग खरंजा का किया लोकार्पण

Samar Khan

अब टूथब्रश सूंघ कर बताया किस को है कैंसर, हो रही नई तकनीक तैयार

Rani Naqvi

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सिविल अस्पताल में रक्तदान कर प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Rahul