विधायक विशवेंद्र सिंह ने इंटरलॉकिंग खरंजा का किया लोकार्पण

डीग: कुम्हेर विधायक विशवेंद्र सिंह उपखंड क्षेत्र के गांव नगला फौजदार पहुंचे जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग खरंजा का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कड़बी डालकर कब्जा किया हुआ है जिसके कारण गाँव में विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है , वहीं किसानों व ग्रामवासियों ने चंबल के पानी की उपलब्धता में आ रही परेशानियों और गुडगांव कैनाल से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की जिसपर विधायक विशवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा.
वहीं विशवेंद्र सिंह ने सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की बात पर सख्त रुख अपनाते कहा कि अगर किसी ने भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया तो वह तुरंत ही हटवाया जाएगा और लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की अन्य समस्याओं के तुरंत निस्तारण करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।
इस अवसर उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार , थाना प्रभारी हवा सिंह व चम्बल प्रोजेक्ट अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी , सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे ।
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला में पैंथर के आतंक से लोगों का जीना हुआ मुहाल