featured Breaking News दुनिया

पाकिस्तान कश्मीर पर भारत का फरमान नहीं स्वीकारेगा: अजीज

Sartaz aziz पाकिस्तान कश्मीर पर भारत का फरमान नहीं स्वीकारेगा: अजीज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेशी मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि उनका देश कश्मीर पर भारत का फरमान नहीं स्वीकारेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामाबाद कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव द्वारा स्थापित नेटवर्क को पूरी तरह बेनकाब करने के तरीके तलाश रही है।

Sartaz aziz

अजीज ने यहां मीडिया से कहा कि सभी लोकतांत्रिक देशों में किसी देश की विदेश नीति तैयार करते समय सुरक्षा महकमे को राय में लिया जाता है। अजीज ने कहा, “अमेरिका की तरह हम भी अपने सुरक्षा महकमे को राय में लेते हैं।”

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शीर्ष सलाहकार अजीज ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर पर भारत का फरमान स्वीकार नहीं करेगा, हालांकि उनका देश नियंत्रण रेखा पर तनाव नहीं चाहता। अजीज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत के साथ बातचीत में कश्मीर शीर्ष एजेंडा होगा।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान कुलभूषण जाधव द्वारा तैयार किए गए नेटकर्व को पूरी तरह बेनकाब करने के तरीके तलाश रहा है।”

जाधव को मार्च में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को अस्थिर करने के लिए भारतीय एजेंट के रूप में भेजा गया था।

(आईएएनएस)

Related posts

उत्तराखंड में शूटिंग और फिल्म राह खुलने की सीएम रावत ने दी जानकारी

Rani Naqvi

स्‍मार्ट मीटर बना दुश्‍वारियों का सबब, इतने उपभोक्‍ताओं ने कटवाए कनेक्‍शन

sushil kumar

इस चूहे ने बचाई है हजारों लोगों की जान, अब हो रहा ‘रिटायर’

Rahul