featured खेल

World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

full World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

World Athletics Championships 2022: अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा गोल्ड चूक गए। उन्होंने 88.13 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे। पीटर्स ने अपने 6 मेें से 3 अटेम्प्ट में 90 मीटर के पार भाला फेंका।

ये भी पढ़ें :-

Weather Today: देश में मानसून सक्रिय, कई राज्यों में भारी बारिश, पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट

वहीं, इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। साथ ही इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उनसे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था।

Neeraj Chopra javelin throw qualifiers Live World Athletics Championships 2022 Live Streaming - World Athletics Championships 2022 Highlights: 88.39 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

नीरज ने यहां फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया। वह फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे। इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर थ्रो कर वह चौथे पायदान पर आए और फिर चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा और आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने जैसे ही पाया कि वह जैवलिन को 90 मीटर पार नहीं फेंक पाएं हैं तो उन्होंने इस अटेम्प्ट को भी फाउल कर दिया।

एंडरसन पीटर्स का खेल
एंडरसन पीटर्स के आगे नीरज कहीं भी नहीं ठहर पाए। पीटर्स ने पहले राउंड में 90.21 मीटर, दूसरे राउंड में 90.46 मीटर, तीसरे राउंड में 87.21 मीटर और चौथे राउंड में 88.12 मीटर जैवलिन थ्रो किया। अपने आखिरी राउंड में तो उन्होंने 90.54 मीटर दूर भाला फेंककर साबित कर दिया कि वर्ल्ड में फिलहाल वही जैवलिन थ्रो में नंबर-1 खिलाड़ी हैं।

Neeraj Chopra Won Gold Medal In Kuortane Games Finland Record Javelin Throw | Neeraj Chopra ने एक बार फिर लहराया तिरंगा, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल

जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी रोहित यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन रोहित यादव को तीन अटेम्प्ट के बाद ही फाइनल से बाहर होना पड़ा। शुरुआती तीन अटेम्प्ट के बाद वह 10वें पायदान पर थे। ऐसे में वह एलिमिनेट कर दिए गए।

Related posts

बिहार-कर्नाटक को लेकर तेजस्वी और मोदी में छिड़ा ‘ट्वीटवार’

mohini kushwaha

पाक के क्वेटा में सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 57 की मौत कई घायल

shipra saxena

लखनऊ में चल रही थी अवैध रूप से फ़िल्म की शूटिंग, सड़कों पर उड़ाई जा रही थीं कोरोना नियमों की धज्जियां

Shailendra Singh