featured यूपी

लखनऊ में चल रही थी अवैध रूप से फ़िल्म की शूटिंग, सड़कों पर उड़ाई जा रही थीं कोरोना नियमों की धज्जियां

Screenshot 20210627 133802 WhatsAppBusiness लखनऊ में चल रही थी अवैध रूप से फ़िल्म की शूटिंग, सड़कों पर उड़ाई जा रही थीं कोरोना नियमों की धज्जियां

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश भले ही उबर चुका हूं लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। तितली लहर के खतरे को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार लगातार टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का प्रयास कर रही है।

इस बीच राजधानी लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते कई बार तस्वीरें सामने आई हैं। गोमती नगर के होटल ताज के बगल में चल रही शूटिंग के दौरान जहां 25 लोगों लोगों की परमिशन है वहां पर 200 से अधिक लोग मौजूद दिखाई पड़े।
महाराष्ट्र के मुंबई से आई टीम अवैध रूप से यहां शूटिंग कर रही थी। फिल्म की शूटिंग के लिए ना तो पीडब्ल्यूडी से और ना ही एलडीए से परमिशन ली गई थी।
जानकारी होने पर पुलिस टीम ने पहुंचकर शूटिंग को रुकवा दिया। सुबह 6:00 बजे से चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान सड़क के किनारे बड़े-बड़े टेंट लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां जमकर उड़ाई गई।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से अधिक मामले पाए गए हैं जिनमें से डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरीअंट का केस भी मिले हैं। लिहाजा प्रदेश की योगी सरकार कोरोना के मामले में कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है।

Related posts

JAPNESE SEA में AMERICA, AUSTRALIA, GERMANY, CANADA का जापान सागर में अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन

Rahul

हरियाणा में जाट आरक्षण पर लगी अंतरिम रोक

bharatkhabar

फेसबुक पोस्ट से क्रोधित हुआ ब्राहम्ण समुदाय

kumari ashu