Breaking News featured दुनिया

पाक के क्वेटा में सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 57 की मौत कई घायल

Militants attacked in training center of Quetta 57 died 100 injured पाक के क्वेटा में सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 57 की मौत कई घायल

इस्लामाबाद। सोमवार देर रात पाकिस्तान में बलूचिस्तान की राजनधानी क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमले की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आतंकवादी हमले में 57 कैडेट्स की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी जवानों ने 1 आतंकी को मार गिराया जबकि दो आतंकियों ने खुद को ही बम से उड़ा लिया। इस घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

militants-attacked-in-training-center-of-quetta-57-died-100-injured

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हमला क्वेटा के सरयाब रोड पर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में करीबन 10 बजे हुआ। उस समय कैंपस में 500 के करीब कैडेट्स मौजूद थे जिन्हें बंधक बना लिया गया था। हालांकि तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान 200 कैडेट्स को परिसर से सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आतंकियों के ट्रेनिंग परिसर में घुसने के बाद लगातार 5 धमाके की आवाज सुनाई दी थी।

इस घटना पर बात करते हुए डॉन न्यूज ने मेजर जनरल शेर अफगान के हवाले से बताया, वहां तीन आतंकवादी मौजूद थे और सभी ने आत्मघाती जैकेट पहनी हुई थी। दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा दिया जबकि तीसरे को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि आतंकवादियों को अफगानिस्तान से निर्देश मिल रहे थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-झांगवी अल अल्मी से जुड़े हुए थे।
इस आतंकी हमले के बाद अस्पताल में इंमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है और सभी डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। फिलहाल सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। वहीं इस आतंकी हमले को लेकर बलूचिस्तान के गृहमंत्री अहमद बुगती ने कहा कि इस तरह के किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए हमारे सैनिक सक्षम है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले परिसर में 700 कैडेट्स मौजूद थे लेकिन हाल ही में कुछ कैडेट्स ने ट्रेनिंग पास कर ली थी।

Related posts

जानिए जुलाई माह में कितने पढ़ रहें हैं सावन सोमवार, व्रत त्योहार और देवशयनी एकादशी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rahul

चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से, करें मां शैलपुत्री की पूजा

kumari ashu

पंचतत्व में विलीन होंगे आज CDS बिपिन रावत, अंतिम दर्शन करने वालों का लगा तांता

Neetu Rajbhar