featured देश

पंचतत्व में विलीन होंगे आज CDS बिपिन रावत, अंतिम दर्शन करने वालों का लगा तांता

CDS बिपिन रावत पंचतत्व में विलीन होंगे आज CDS बिपिन रावत, अंतिम दर्शन करने वालों का लगा तांता

देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर उनके दिल्ली के आधिकारिक निवास कामराज मार्ग पर पहुंच चुका है। यहां पर गणमान्य लोगों के साथ आम लोगों को भी CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत दोवाल, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, हरीश रावत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई गणमान्य लोग ने यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भारी मन से जनरल बिपिन रावत जी और श्रीमती मधुलिका रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनरल रावत वीरता और साहस के प्रतिमूर्ति थे। उसे इतनी जल्दी खोना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारी यादों में रहेगी।

ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के पार्थिव शरीर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा 3 सेना अध्यक्ष सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री, एनएसए अजीत डोभाल ने श्रद्धांजलि दी और उनका अंतिम संस्कार आज सुबह करीब 10:30 बजे दिल्ली में कर दिया गया है। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह कांगो में यूएन मिशन के तहत अपनी सेवा देश को समर्पित कर चुके हैं। 

 

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने पीआईएल पर वकील से पूछा सवाल, आपके किसी रिश्तेदार के साथ हुआ दुष्कर्म

rituraj

अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

Neetu Rajbhar

राजस्थान के श्रींगगानगर जिला में सबसे महंगा बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

Neetu Rajbhar