बिहार featured

बिहार-कर्नाटक को लेकर तेजस्वी और मोदी में छिड़ा ‘ट्वीटवार’

02 35 बिहार-कर्नाटक को लेकर तेजस्वी और मोदी में छिड़ा 'ट्वीटवार'

नई दिल्ली। कर्नाटक की सियासत अब ट्टवीटर सिसासत बन गई है। बता दे कि र्नाटक में भाजपा की सरकार गिरने के बाद नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी में ट्वीटवार छिड़ गया है। कांग्रेस को जेडीएस का समर्थन करने को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की ओर से ट्टीट किया गया था कि 222 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में मात्र 38 विधायकों की पार्टी वाले नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए 78 विधायकों की पार्टी का बिन मांगे समर्थन करना और 104 विधायकों की सबसे बड़ी पार्टी को सत्ता से बाहर रखने की जिद करना क्या लोकतंत्र का सम्मान है।

02 35 बिहार-कर्नाटक को लेकर तेजस्वी और मोदी में छिड़ा 'ट्वीटवार'

अंतरात्मा पुरुष की वजह से उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के इस ट्टीट का बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रीट्वीट करते हुए कहा कि आपकी पार्टी को जनता ने हराया है। आज भी आप तीसरे स्थान पर हैं। बता दे कि तेजस्वी ने कहा कि 243 में मात्र 53। अंतरात्मा पुरुष की वजह से आप उपमुख्यमंत्री हैं। 13 साल में आपने कोई चुनाव नहीं लड़ा।

बिहार-पप्पू यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

चोर दरवाजे से आप राजनीति और सरकार में हैं। इधर, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सोमवार को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी रविवार को दिल्ली पहुंच गये हैं। 21 मई को उनको कर्नाटक में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है।

कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और जेडीएस के बीच मंथन जारी, बन सकते हैं दो डिप्टी cm

राज्यपालों के लिए सीख

बता दे कि राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि कर्नाटक में भाजपा सरकार का गिरना लोकतंत्र की जीत और तानाशाह हुकूमत की हार है। जो लोग संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हैं वैसे राज्यपालों के लिए भी सीख है कि दबाव में कभी भी गलत फैसला नहीं लेना चाहिए।
बिहार के गर्वनर को अब तो राजद को बिहार में कर्नाटक की तर्ज पर सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो प्रधानमंत्री को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीं राजद के कार्यालय में चितरंजन गगन, संजय यादव ,भाई अरुण, प्रमोद कुमार राम, चंदेश्वर आदि ने भाजपा की हार पर खुशी मनाई।

कर्नाटक में कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह बनेगा 2019 के महागठबंधन का मंच

Related posts

वसुंधरा राजे की हुई बेइज्जती ,इस्तीफा दे देना चाहिए-अशोक गहलोत

mohini kushwaha

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण हादसा, पांच की जान गई

bharatkhabar

चांडी ने किया नारंगी पासपोर्ट का विरोध, कहा- इससे होगा भेदभाव

Breaking News