featured खेल

जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के उपकप्तान, चयनकर्ता सबा करीम ने कहा- रिषभ पंत को चुने जाने की थी उम्मीद

navbharat times 2 जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के उपकप्तान, चयनकर्ता सबा करीम ने कहा- रिषभ पंत को चुने जाने की थी उम्मीद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को इस वनडे सीरीज के लिए नए उपकप्तान की भी घोषणा की है। इसमें नए उपकप्तान की तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। इस बात से पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम हैरान हैं।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई, जो इससे पहले टीम के उपकप्तान थे। इसके बाद नए उपकप्तान की घोषणा की।

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने 31 दिसंबर को कहा कि बुमराह के लिए नेतृत्व समूह का हिस्सा बनने और सीखने का यह एक अच्छा अवसर होगा, क्योंकि वे भविष्य में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए कुछ खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं।

हालांकि, सबा करीम ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि रिषभ पंत को उपकप्तान की भूमिका के लिए चुना जाएगा, क्योंकि वे इस रेस में आगे थे। इंडिया न्यूज से बात करते हुए करीम ने कहा, “मैं बेहद हैरान था, मुझे उम्मीद नहीं थी कि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जाएगा।”

ये भी पढ़ें :-

बिहार: NMCH के 17 जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित, एंटीजन टेस्ट में पाए गए थे पॉजिटिव

Related posts

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगस्त से मिलेगी बढ़ी सैलरी

bharatkhabar

लखनऊ: भू माफियाओं का आतंक, पुलिस के सामने किसान की जमीन पर कब्जा

Saurabh

इस फ्रांसीसी परिवार ने होली मनाने के लिए क्यों चुना यूपी का गांव, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra